विराट कोहली परेशान – कटक में भारत और इंग्लैंड सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच होना है.
पहला मैच जीतकर बेशक टीम इंडिया अभी आगे है लेकिन विराट कोहली दूसरे वनडे को लेकर परेशान हैं.
विराट कोहली ने वनडे में भी एक नया रिकॉर्ड कायम करने की ठान रखी है लेकिन अभी टीम के कुछ खिलाड़ियों की फॉर्म जरुर इनकी चिंता का विषय बनी हुई है.
तो आइये आपको हम बताते हैं कि आखिर क्यों दूसरे वनडे से पहले विराट कोहली परेशान बने हुए हैं-
1. टीम के ओपनर्स की फॉर्म
टीम के दोनों ओपनर के.एल राहुल और शिखर धवन दोनों ही अभी फॉर्म में नहीं हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का जल्दी फॉर्म में आना जरुरी है. कप्तान कोहली जानते हैं कि यदि आगे के खेलों में भारत को जीतना है तो किसी भी हालत में इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला चलना जरुरी है. लम्बे समय से शिखर धवन खेल नहीं पा रहे हैं और यदि अब इनका बल्ला नहीं चला तो एक अच्छे खिलाड़ी को टीम से बाहर करना होगा.
2. कटक में ओस फैक्टर रहेगा
कटक वनडे में कोहली की दूसरी परेशानी है कि जो टीम दूसरी इनिंग में गेंदबाजी करेगी, उसके जीतने के चांस बेहद कम हैं. कटक में पिछले पांच दिनों से लगातार ओस गिर रही है. इस मैदान पर इससे पहले कोई एकदिवसीय मैच साल 2014 में हुआ था. अब किसी भी हालत में कोहली टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं.
3. गेंदबाज नहीं चल रहे हैं
पहले मैच को जीतने के बाद भी कप्तान कोहली ने गेंदबाजों को राहत नहीं दी थी. कोहली ने बोला था कि गेंदबाजों ने अपना काम सही से नहीं किया है. अंतिम ओवर्स में गेंदबाजों ने जमकर रन दिए थे. अब दूसरे वनडे में जहाँ ओस भी फैक्टर है और अगर भारत को दूसरे नंबर पर गेंदबाजी करनी पड़ जाए तो वहां क्या यही गेंदबाज कमाल दिखा पाएंगे? खासकर टीम की बोलिंग रीड अश्विन का आउट ऑफ फॉर्म होना भारतीय टीम के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
4. मध्यक्रम को जिम्मेदारी का अहसास नहीं है
वहीँ कोहली की चौथी परेशानी यह है कि टीम के दो मुख्य बल्लेबाज जो मध्यक्रम में खेलने आ रहे हैं, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी, क्या इन दोनों बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास है? पहले वनडे में जिस तरह से इन बल्लेबाजों ने निराश किया था उनको देखते हुए, कोहली बेहद चिंतित हैं. भारत के चार बल्लेबाज- शिखर धवन, के.एल राहुल, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी, यह चारों खराब शॉट की वजह से आउट हुए थे.
तो इस प्रकार से विराट कोहली परेशान हैं. कटक मैच को जीतकर कप्तान विराट कोहली इस सीरीज को जीतना चाहते हैं लेकिन अभी उनके लिए यह सीरीज आसानी से जीतना संभव नहीं लग रहा है.