ENG | HINDI

अचानक से २ से १२ करोड़ हो जाएगी विराट की सैलरी

दुनिया के क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाम आजक अगर किसी क्रिकेटर का हो रहा है तो वो है भारतीय कप्तान विराट कोहली. कोहली क्रिकेट जगत का ऐसा सितारा बन चुका है जिसकी चमक हर दिन बढ़ती जा रही है. विराट अपने बल्ले और कप्तानी से धूम मचा रहे हैं. विराट के अलावा भी सभी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के लिए वो पिछले दिनों बीसीसीआई से अपने वेतन में वृद्धि की मांग की थी. बीसीसीआई अब इन क्रिकेटरों के वेतन में जबर्दस्त वृद्धि करने जा रहा है.

BCCI ने इन खिलाड़ियों की मांग मान ली है और अब इसमें बढ़ोतरी करने जा रही है. अब हर क्रिकेटर की सैलरी बढ़ जाएगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रह अहै कि दुनिया भर की क्रिकेट एकेडमी से ज्यादा पैसे अब भारतीय क्रिकेटरों की हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्‍स के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त क्रिकेट प्रशासकों की समिति अब क्रिकेटरों का वेतन बढ़ाने जा रही है.

खबरों के मुताबिक़ अब जो ए ग्रेड के प्लेयर हैं उनकी सैलरी २ करोड़ से बढ़कर ६ करोड़ कर दी जाएगी. अब इन खिलाड़ियों को BCCI इन खिलाड़ियों को अमीर बना देगा. इन क्रिकेटरों को अब साल के 12 करोड़ रुपए प्रदान किए जा सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ की बिना किसी और काम के ये खिलाड़ी साल के १२ करोड़ तक कम सकते हैं.

इस लिस्ट में अभी तक सबसे आगे जिस नाम का अनुमान लगाया जा रहा है वो नाम है विराट कोहली. विराट कोहली की सैलरी में बहुत ज्यादा उछाल लगाया जा सकता है. विराट वैसे ही बहुत कमाते हैं. हर साल उनकी इनकम क्रिकेट से ज्यादा उन्हें कमर्शियल से हो जाता है. विराट के लिए पैसा कमाना बहुत आसान है. अपनी उम्र के वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा पैसे कम रहे हैं. इसके पहले धोनी सबसे ज्यादा कमाते थे, लेकिन अब विराट ने धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

अभी यह राशि 2 करोड़ रुपए थी, इस तरह इनकी अनुबंधित राशि में छह गुना इजाफा अनुमानित है. इसी तरह ‘बी’ ग्रेड के क्रिकेटरों को 8 करोड़ रुपए और ‘सी’ ग्रेड के क्रिकेटरों को 4 करोड़ रुपए सालाना दिए जाने का अनुमान है.

विराट कोहली, महेंद्रसिंह धोनी के अलावा चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ‘ए’ ग्रैड में शामिल है, जिन्हें 2 करोड़ रुपए मिलते हैं. ‘बी’ ग्रेड में शामिल क्रिकेटरों को 1 करोड़ ‍दिए जाते हैं. इस ग्रेड में रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा, युवराज सिंह और जसप्रीत बुमराह शामिल है. ग्रेड सी में शामिल क्रिकेटरों को 50 लाख रुपए मिलते हैं। इनमें शिखर धवन, अंबाती रायडू, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, करूण नायर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्‍या, केदार जाधव, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर और रिषभ पंत शामिल है.

इन सभी खिलाड़ियों की सैलरी बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है. इसका मतलब ये हुआ कि अब भारतीय खिलाड़ी मन लगाकर और भी खेलेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे.

सो विराट का कद खेल और पैसे दोनों में बड़ा होने वाला है. अब विराट को पाना मुमकिन ही नहीं.