धोनी की कप्तानी पर अब भारत का बच्चा-बच्चा भी शक करने लगा है.
वहीँ दूसरी तरफ सबको लगता है कि विराट कोहली ही अब भारत के वनडे और ट्वेंटी-20 कप्तान होने चाहिए. वैसे चयनकर्ता और क्रिकेट प्रेमी ऐसा हवा में ही नहीं बोल रहे हैं.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं हैं कि आखिर किन कारणों से विराट कोहली बेहतर कप्तान हो रहे है –
विराट कोहली बेहतर कप्तान –
1. कोहली अग्रेसिव ज्यादा हैं
धोनी की तुलना में कोहली को अधिक अग्रेसिव बताया जा रहा है. विराट कोहली अपनी कप्तानी के अन्दर कोई भी फैसला लेते वक़्त घबरा नहीं रहे हैं. वहीँ धोनी अब मैच के दौरान सही फैसले नहीं ले पा रहे हैं.
2. टीम को एकजुट कर लिया है कोहली ने
धोनी के पुराने कई साथी अभी धोनी का साथ छोड़ चुके हैं. धोनी की टीम में गुटबाजी नजर आती है और वहीँ विराट कोहली की टेस्ट टीम योद्धाओं की तरह लड़ती नजर आती है.
3. विराट की टीम में नये उभरते खिलाड़ी है
विराट कोहली की टीम में नये खिलाड़ी हैं और टीम हर तरफ से काफी मजबूत नजर आती है. वहीँ धोनी की टीम या तो आउट ऑफ फॉर्म है या फिर टीम का मनोबल ही कम नजर आता है.
4. खुद धोनी का कमजोर खेल
कहते हैं कि कप्तान के खेल से टीम की हार-जीत तय होती है. आप अगर वनडे और ट्वेंटी में धोनी की बल्लेबाजी पर नजर डालेंगे तो काफी समय से धोनी आउट ऑफ़ फॉर्म नजर आयेंगे. यही मुख्य वजह है कि धोनी की कप्तानी वाली टीम अधिक हारने अब लगी है.
5. धोनी अब बूढ़े शेर हो गये हैं
विराट कोहली के अन्दर हमेशा एक नई एनर्जी दिखती है. वह एक लड़ाके के तौर पर पूरी तरह से परिपक्व नजर आते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अभी के हालातों में कोहली के सभी फैसले सही सिद्ध हो रहे हैं. वहीं धोनी के निर्णय सही साबित नहीं हो पा रहे हैं.
6. धोनी की उम्र आ रही है आड़े
हर ख़िलाड़ी की एक उम्र होती है. उम्र का ही असर खिलाड़ियों की परफॉरमेंस पर भी नजर आता है. ऐसा ही कुछ अभी धोनी के साथ हो रहा है. कोहली एक अच्छे कप्तान इसलिए साबित हो रहे हैं क्योकि अभी उनकी उम्र कम है.
7. चयनकर्ताओं का विश्वास भी कोहली पर है
कोहली इसलिए भी एक अच्छे कप्तान साबित हो रहे हैं क्योकि अभी चयनकर्ताओं का विश्वास भी इनके ऊपर पूरी तरह से बना हुआ है. वहीँ धोनी के ऊपर अब किसी का भी विश्वास उतना नहीं रहा है.
8. कोहली इसलिए अच्छे कप्तान है क्योकि दर्शक टीम की जीत देखना चाहते हैं
अंत में आपको बता दें कि कोहली इसलिए धोनी से बेहतर कप्तान साबित हो रहे हैं क्योकि अभी कोहली इंडियन टीम को जीत दिला रहे हैं. वहीँ धोनी इंडिया को विश्वकप भी नहीं जीता पाए हैं और अब टीम इण्डिया वनडे और ट्वेंटी में हार का सामना अधिक कर रही है. दर्शक टीम को जीतता ही देखना चाहते हैं और सबको लगता है कि कोहली ही टीम को जीता सकते हैं.
विराट कोहली बेहतर कप्तान. अब आप ही बताएं कि महेंद्र सिंह धोनी व विराट कोहली में से कौन-सा कप्तान टीम के लिए बेहतर है. खासकर वनडे और ट्वेंटी में इन दोनों में से किसको कप्तान होना चाइये? अपना जवाब कमेन्ट बॉक्स के जरिये हमको जरूर भेजें.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…