प्यार से जमाना सदियों से जलता हुआ आ रहा है.
प्यार करने वालों को अलग करना, एक दूसरे से जुदा करना ये सालों पुरानी परम्परा रही है.
इसी क्रम में अब एक और मशहूर जोड़ी का नाम जुड़ गया है. जी, विराट कोहनी और अनुष्का शर्मा के प्यार की चर्चा गली-गली में थी, बच्चे-बच्चे की जुबान पर यह नाम थे. लेकिन अचानक से ही अब दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं.
वैसे इस ब्रेकअप के पीछे जितना हाथ उन दोनों का नहीं है उतना हाथ इस जालिम समाज का है.
आइये देखते हैं उन पांच कारणों को जिनकी वजह से हुआ है विराट-अनुष्का का ब्रेकअप-
1. पनौती बना दिया था अनुष्का को
अब यह तो सबको पता है कि विराट को मैदान में खेलते हुए देखने के लिए जब-जब अनुष्का शर्मा गयी थीं तब-तब विराट कुछ बहुत अच्छा खेल नहीं पाते थे. वैसे इनका फॉर्म भी उन दिनों ही आउट हो गया था जब वह इस रिलेशन में थे. तब सभी अनुष्का जी को पनौती कहते थे. मीडिया में भी कुछ ऐसा ही छपता था. तो आखिर में आप सभी ने इस रिश्ते को खत्म करा ही दिया.
2. दोनों की शादी
सूत्रों से प्राप्त खबरों के अनुसार अनुष्का फिलहाल शादी से ज्यादा अपने करियर पर ज़्यादा से ज़्यादा ध्यान देना चाहती हैं. विराट को अनुष्का की यह बात ठीक नहीं लगी. विराट कोहली चाहते थे जल्द शादी करना और दोनों के बीच इसी बात को लेकर अनबन हो गई और आखिरकार इन दोनों का रिश्ता भी टूट गया.
3. फिल्म इंडस्ट्री
हाय ये फिल्म इंडस्ट्री. यहाँ पर ना जाने कब किसका रिश्ता शुरू होता है और कब किस मोड़ पर किसका रिश्ता खत्म हो जाता है. एक आम और नार्मल लड़की शायद की कभी विराट कोहली से शादी को मना करती. लेकिन अब अनुष्का भी तो कोई मामूली नाम नहीं है.
4. घर वाले जब आते हैं बीच में
कुछ लोग तो बता रहे हैं कि इस ब्रेकअप की वजह दोनों के घर वाले हैं. विराट और अनुष्का दोनों ही एक साथ काफी खुश थे लेकिन घर वाले इस रिश्ते से बिलकुल भी खुश नहीं थे. कुछ करीबी लोग बताते हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट में तो अपने लिए मुंबई में फ्लैट भी देख लिया था. लेकिन यह रिश्ता घर वालों को पसंद नहीं आ रहा था.
5. शायद दोनों काम पर ध्यान देना चाहते हैं
ऐसा भी हो सकता है अभी विराट और अनुष्का दोनों ही अपने काम पर ध्यान देना चाहते हो. विराट ने आस्ट्रेलिया में गजब की अपनी फॉर्म दिखाई. पिछले कुछ समय से शांत विराट कोहली का बल्ला खूब चला. दूसरी तरफ अब शायद अनुष्का भी चाहती हैं वापस से कुछ अच्छी फिल्में करना. हो सकता है कि यह ब्रेकअप ना होकर मात्र कुछ समय के लिए दूरियाँ ही हों.
अब ऐसे में बात चाहे कुछ भी हो हम तो बस यही दुआ करते हैं कि किसी का दिल नहीं टूटना चाहिए. अगर विराट का बल्ला रंग बनाता रहता है तो तब तो किसी भी क्रिकेट प्रेमी को इस रिश्ते से कोई भी गिला-शिकवा नहीं हो सकता है. लेकिन दोनों के अलग होने से भी किसी को कोई बहुत बड़ी ख़ुशी नहीं होने वाली है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…