3. तुलसी के पत्ते
आपने सुना होगा कि तुलसी के पौधे में अमृत होता है तो वायरल के अन्दर आप इस अमृत से अपनी जान भी बचा सकते हैं. सुबह शाम कम से कम 4 पत्ते तुलसी जी के आप चबाना शुरू कर दीजिये. पत्तेलें और उनको साफ़ करें तब खा लें. आपको लाभ मिलेगा.
असल में वायरल बुखार फैलने का कारण प्रदुषण भी है. हवा में इस तरह के जीवाणु मौजूद होते हैं जो इंसान को खासी, झुकाम और बुखार कर रहे हैं. यही जीवाणु वायरल बुखार भी फैला रहे हैं.