3. रामलिंग राजू
सत्यम घोटाला में फसे रामलिंग राजू के भी आये अच्छे दिन ,हाई कोर्ट ने आखिर कार दी बेल.
अरबों रुपए के सत्यम घोटाले में कंपनी के पूर्व चेयरमैन रामलिंग राजू को राहत मिली है. हैदराबाद की एक अदालत ने राजू सहित 10 आरोपियों को जमानत दे दी. अदालत ने उनके कारावास और जुर्माने की सजा को भी सस्पेंड कर दिया. कोर्ट ने एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर राजू और उनके भाई को जमानत दे दी.
देश में 2.78 लाख लोगों पर मुकदमा चल रहा है.
इन पर उतने गंभीर आरोप भी नहीं हैं। लेकिन वे जेलों में सालों से सड़ रहे हैं. बावजूद इसके यह भेद भाव कौन से स्तर पर किया जा रहा है.
क्या यह न्याय करते वक़्त अमीर और गरीबी को तोल कर सजा और जमानत दी जा रही है?
समाज में नियम-कानून का कठोरता से पालन किया जाना अनिवार्य है अगर लोगों का कानून से न्यायालय से विश्वास उठ गया तो गृह युद्ध के रूप में इसके भीषण दुष्परिणाम सामने आ सकते है !