Categories: विशेष

एक ऐसा गाँव जहाँ पांच दिन कपड़े पहनना मना हैं.

भारत में कई धर्म, कई जाति के लोग एक साथ रहते हैं और इतनी विविधता होने पर ज़ाहिर हैं की कई तरह की परम्पराएं भी एक साथ चलती हैं.

लेकिन भारत के कई हिस्से में चली आ रही परम्पराएं इतनी पुरानी और दिलचस्प हैं कि उनके बारें में बात करना ज़रूरी हो जाता हैं.

हिमाचल के कुल्लू के एक गाँव में ऐसी ही एक अनोखी परंपरा आज भी कायम हैं जिसमे पति पत्नी पांच दिन तक हंसी-मज़ाक नहीं कर सकते साथ ही महिलाओं को इन पांच दिन में कपड़े पहनना मना हैं.

पूरी दुनिया में देवभूमि के नाम से मशहूर हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली नाम के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक स्थान  कुल्लू के गाँव पीणी में यह रोचक परंपरा आज भी चली आ रही हैं. कुल्लू के मणिघाटी में बसे इस गाँव में न जाने यह परंपरा कब से चल रही हैं लेकिन आज के आधुनिक वक़्त में भी वहां के लोग इसे पुरे रीति रिवाज़ से अब भी निर्वाह करते हैं.

इस परंपरा के अनुसार पीणी गाँव की महिलाओं द्वारा जब कपडे न पहनने की परंपरा का निर्वाह किया जाता हैं उस वक़्त सभी महिलाएं पांच दिन तक ऊन से बने पट्टू ओढ़ने पहनती हैं. इस साल भी इस परंपरा का पालन 17 अगस्त से 21 अगस्त तक किया गया हैं.

इन पांच दिन पीणी फाटी इलाके के दर्ज़नो गाँव के लोग इन पुरे पांच दिन दारु या ऐसे नशे का सेवन भी नहीं करते हैं.

पुरानी मान्यतों के अनुसार कहते हैं कि घोंड देवता जब पीणी आये थे उस वक़्त इस पुरे इलाक़े में राक्षसों का आतंक था. भादो सक्रांति के पहले दिन ही जब घोंड देवता ने इस गाँव में अपना कदम रखा तभी से उन राक्षसों का खात्मा होने लगा था. इसके बाद से ही इस गाँव के लोग के बीच यह अनोखी परंपरा की शुरुआत हो गयी और महिलायें कपड़ें की जगह पट्टू पहनने लगी.

गाँव वालो द्वारा माता भागासिद्ध और घोंड देवता की इन पांच दिन पूजा की जाती हैं साथ ही माता चामुंडा, माता कराण और देवता नारायण के करीब 25 चेले इन दिनों लोगो के आकर्षण का केंद्र होते हैं.

माता भागासिद्ध इस इलाक़े में इतनी पूजनीय हैं कि भक्तों ने उनका मंदिर बना कर रखा हैं और साल के इन पांच दिन पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती हैं.

मंदिर के पुजारी मोहर सिंग के अनुसार साल के यह पांच दिन इस इलाके के सभी लोग कड़ाई के साथ इन देव नियमों का पालन करते हैं और पूरी परंपरा को ध्यान में रख कर इसका निर्वाह करते हैं.

Sagar Shri Gupta

Share
Published by
Sagar Shri Gupta

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago