पूरी दुनिया में देवभूमि के नाम से मशहूर हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली नाम के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक स्थान कुल्लू के गाँव पीणी में यह रोचक परंपरा आज भी चली आ रही हैं. कुल्लू के मणिघाटी में बसे इस गाँव में न जाने यह परंपरा कब से चल रही हैं लेकिन आज के आधुनिक वक़्त में भी वहां के लोग इसे पुरे रीति रिवाज़ से अब भी निर्वाह करते हैं.