10 – वायग्रा के उपयोग से सांस लेने में कठिनाई और चेहरा, होंठ, जीभ, या गले की सूजन आदि जैसी कठिनाई युक्त एलर्जी की प्रतिक्रिया होने पर आपातकालीन चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए.
ये थी वायग्रा की साइड इफेक्ट – वायग्रा आपको चरम सुख की प्राप्ति के साथ ही अनेक दुखों से भी रूबरू करवाता है. इसलिए इसके उपयोग से पहले सावधानी बरतें और चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें.