शिक्षा और कैरियर

अब JNU बनायेगा आपको वास्तु शास्त्र का पंडित !

वास्तु शास्त्र का कोर्स – शिक्षा के नए सत्र के साथ साथ कई यूनवर्सिटी नए कोर्स भी शुरू कर रही है। इस प्रयोजन में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने एक नए कोर्स की शुरूआत की है।

मुख्यत: जेएनयू का वास्तु शास्त्र का कोर्स शुरू करने के पीछे एक ही उद्देश्य है, जिसके जरिये वह संस्कृत के छात्रों को रोजगार योग्य बनाना चाहता है।

जेनएनयू में हाल ही में स्थापित स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज (एसएसआईएस) ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है।

एसएसआईएस (SSIS) के द्वार कल्प वेदांग में पीजी डिप्लोमा (PG DEPLOMA)  और पंडित की ट्रेनिंग देने जैसे कई संस्कृत के नए कोर्स की शुरूआत करने जा रही है।

आपको बतां दे कि ये कोर्स साल 2019 के सत्र से शुरू कर दिये जायेंगे।

खबरों के मुताबिक वास्तु शास्त्र का कोर्स हर जाति, धर्म और समुदाय के छात्र एडमिशन ले सकते है। एसएसआईएस के पहले डीन का पदभार गिरीश नाथ झा ने संभाला है, इस कोर्स को लेकर डीन गिरिश नाथ का कहना है कि हम संस्कृत की छवि को मजबूत करना चाहते है। यह हमारे देश की प्राचीन भाषा है, जोकि अल्ट्रा-मॉडन भी है और कंप्यूटर के लिए भी उपयुक्त है। इतना ही नहीं मीडिया में छाई खबरों के अनुसार उन्होंने ये भी कहा कि हमें उम्मीद है कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग के लिए हुए पंडित मंदिरों और धार्मिक स्थलों और कार्यक्रमों में भी जायेंगे।

इन कोर्स में उम्मीदवारों को श्रुति पर आधारित स्रोतसूत्र, स्मृति, संस्कार, परंपरा पर आधारित स्मृतसूत्र जैसे पाठ पढ़ाये जाएंगे।

इसी के साथ इस कोर्स के अन्दर संस्कृत भाषा से जुड़े अन्य कई तरह के पाठ पढ़ाये और सिखाये जायेंगे। आपको बतां दे कि इस कोर्स को कराने का प्रस्ताव 23 फरवरी को एसएसआईएस की स्कूल कॉडिनेशन कमेटी में लिया गया था, जहां इस कोर्स को लेकर पूरा खुलासा किया गया था।

एसएसआईएस की स्कूल कॉडिनेशन कमेटी के अनुसार जेएनयू में स्थापित सेंटर फॉर संस्कृत स्टडीज को पूरी तरह से अपडेट कर दिसंबर 2017 में स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंदिक स्टडीज के रूप में तब्दिल किया गया है। इसी कोर्स की शुरूत के साथ जेएनयू ने अन्य और कई नए कोर्स की शुरूआत की है, जिसमें धार्मिक पर्यटन का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी करवाया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक वास्तु शास्त्र का कोर्स एक साल के पीजी डिप्लोमा के अलावा इस नए सेशन में योग और आयुर्वेद की पढ़ाई भी शामिल होगी। इन सब बातों को लेकर यह तक कहा जा रहा है कि जब भी इस कल्प वेदांग कर्मकांड की पढ़ाई की शुरूआत होगी, तब लाल सलाम के नारों के बीच शंख की गूंज जरूर गुंजेगी। जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव अभी प्रारंभिक चरण में है और इसके लिए अभी हाल ही में कुछ दिन पहले एक बैठक भी हुई है। इस बैठक में स्कूल ऑफ साइंस और ई-लर्निंग कोर्स के विशेषज्ञों को खासतौर पर आमंत्रित किया गया था।, जिसके बाद एसएसआईएस के डीन का पदभार संभाल रहे गिरिश नाथ ने इस खबर की पुष्टि की थी।

वास्तु शास्त्र का कोर्स – जेएनयू के नए कोर्स की लिस्ट में अब टेक्निकल कोर्स की भी शुरूआत की जा रही है, जिसके अंर्तगत जेएनयू में इंजीनियरिंग के कोर्स की भी शुरूआत की जा रही है।

Kavita Tiwari

Share
Published by
Kavita Tiwari

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago