वरुण धवन…
नाम सुनते ही कितनी ही लड़कियां आहें भरने लगती है और कितने ही लड़के उनके जैसा बनने के सपने देखने लगते है. आज से चार साल पहले उनका नाम शायद ही कोई जानता था, और जो जानते भी थे वो उनके भी उनके पिता डेविड धवन की वजह से.
2012 में आई करण जौहर निर्देशित स्टूडेंट ऑफ़ द इयर. जिससे पर्दार्पण हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन का.
युवाओं की कहानी पर बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही. इसी के साथ इन तीनों कलाकारों ने पहली परीक्षा पास की फिल्म इंडस्ट्री की.
इस फिल्म में सभी ने वरुण को पसंद किया और आने वाले समय के स्टार के रूप में देखा. कुछ को लगा की कहीं ये भी एक फिल्म का करिश्मा न हो.
वो फिल्म जिसका सभी को इंतजार था. बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कमर्शियल डायरेक्टर और वरुण के पिता डेविड धवन की मै तेरा हीरो.
ये फिल्म वरुण का सबसे बड़ा इम्तिहान थी, अपने पिता और एक मंझे हुए निर्देशक की फिल्म और आशा के अनुरूप ये फिल्म भी सुपर हिट हुई और वरुण का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर जम गया.
वरुण की तीसरी फिल्म थी करण जौहर के बैनर तले बनी हम्टी शर्मा की दुल्हनियां. इस फिल्म में एक बार फिर उनके साथ थी आलिया भट्ट, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे से प्रेरित ये फिल्म भी दर्शकों ने बहुत सराही .
वरुण का किरदार सबके दिलों में जगह कर गया. हर लड़की सपने देखने लगी इस हम्टी शर्मा की दुल्हनियां बनने का.
तीन सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद भी इंडस्ट्री के लोग कहते थे कि वरुण एक स्टार बन गए पर एक कलाकार अभी तक नहीं बने है. वरुण ने ऐसी बातों का कोई जवाब नहीं दिया. जवाब दिया वरुण की अगली फिल्म बदलापुर ने .
एक दम अनोखे किरदार में थे वरुण, एक युवा से लेकर 40 साल की उम्र तक के व्यक्ति का किरदार बखूबी निभाकर वरुण ने अपने आलोचकों का भी मुहं बंद कर दिया.
बदलापुर को ना सिर्फ सभी ने सराहा अपितु एक बार फिर वरुण को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाई.
अब तक की चारों फिल्मों में वरुण ने अलग अलग किरदार निभाए और वरुण जिनका बचपन गोविंदा को देख देख कर बीता हो जब वरुण को ABCD -2 में काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने हाथों हाथ लिया.
प्रभु देवा और रेमो जैसे डांस के दिग्गजों के साथ काम करके वरुण का एक नया रूप लोगों को देखने को मिला. ABCD 2की सफलता के प्रति तो सब आश्वस्त थे पर ये फिल्म इतनी बड़ी सफलता हासिल करेगी ये शायद ही किसी ने सोचा था.
वरुण की आने वाली फिल्म शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले है जिसे निर्देशित कर रहे है रोहित शेट्टी. ये फिल्म भी वरुण धवन के कैरियर में मील का पत्थर साबित होगी.
वरुण धवन : चार सालों में पांच सुपरहिट फ़िल्में, हर फिल्म में एक अलग किरदार एक सितारा तो बन ही गए है अब वो दिन भी दूर नहीं जब वो इस नयी पीढ़ी के नए सुपरस्टार बन जायेंगे.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…