2 – अस्सी घाट
अस्सी घाट भारत की प्राचीन नगरी काशी में गंगा नदी के तट पर स्थित है. यह दक्षिण की ओर स्थित अंतिम घाट है जहां कई मंदिर और अखाड़े मौजूद हैं. अस्सी घाट के उत्तर में जगन्नाथ मंदिर है जहां हर साल मेले का आयोजन होता है.
इस घाट पर स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है. सुबह के चार बजे से ही लोग इस घाट पर स्नान करना आरंभ कर देते हैं और सूर्यास्त के बाद इस घाट पर पंडितों द्वारा मंत्रों और घंट-घड़ियालों की गूंज के साथ गंगा आरती का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.