राजनीति

आतंक नहीं पाकिस्तान में दरगाहों में बम धमाकों के पीछे ये है असली कारण

आप आए दिन पाकिस्तान की दरगाहों में बम विस्फोटों की खबर पढ़ते होंगे.

उस वक्त आप सोचतें होंगे कि ये आतंकी पाकिस्तान में दरगाहों का निशाना बनाकर हमले क्यों करते हैं. जबकि हमला करने वाले आतंकी तो खुद मुसलमान है.

भला एक मुसलमान एक दरगाह या मस्जिद पर क्यों हमला करेगा.

जहां तक भारत की बात है तो अक्सर कहा जाता है कि आतंकी यहां बाबरी  ढांचे को तोड़ने और गुजरात दंगों का बदला बदला लेने के लिए हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बनाकर हमले करते हैं.

लेकिन पाकिस्तान तो मुलमान देश है वहां तो यह सब हुआ नहीं, तो फिर वहां दरगाहों और मस्जिदों पर क्यों हमले होते हैं.

उस वक्त आपको यह भी लगता होगा कि पाकिस्तान भी भारत की तरह आतंकवाद से पीढ़ित है. भला वो भारत में क्यों आतंकवादी भेजकर हमले करवाएगा.

चलिए हम आपको बतातें है कि आखिर क्या कारण है कि पाकिस्तान एक मुस्लिम देश होने के बावजूद वहां मस्जिदों और दरगाहों पर हमले होते हैं.

दरअसल, दरगाहों और मस्जिदों पर जो हमले होते हैं उनके पीछे इस्लाम का वहाबी गुट है – वहाबी विचारधारा है. इस गुट का मानना है कि इस्लाम में बुत परस्ती हराम है और दरगाहों में बुत परस्ती होती है. इसलिए यदि घरती पर असली इस्लाम लाना है तो शरिया को सख्ती से नाफिस यानी लागू करना होगा.

इसके लिए इन दरगाहों का समाप्त होना बहुत जरूरी है.

लेकिन अफ्गानिस्तान से लगते पाकिस्तान के सीमावर्ती इस क्षेत्र में सूफीइज्म का प्रभाव बहुत अधिक है. इस कारण कट्टरपंथियों की तमाम रोक के बावजूद इन दरगाहों पर काफी संख्या में लोग जाते हैं.

यही बात कट्टरपंथियों को खटकती है.

इसलिए इन कट्टरपंथियों में एक घड़ा जो वहाबिज्म से अधिक प्रभावित है उसके आतंकी इन मदरसों पर हमले कर लोगों में दहशत पैदा करते हैं ताकि लोग डर से इन दरगाहों में आना छोड़ दें.

इसी प्रकार पाकिस्तान में जिस मस्जिदों में बम धमाके या गोलीकांड में सैंकड़ों लोगों के मरने की खबर आती है वे सभी मस्जिदें शिया समुदाय की होती है. जबकि वहाबी विचारधारा का संबंध सुन्नी फिरके से है.

गौरतलब है कि इस्लाम की यह वहाबी विचारधारा बहुत कट्टर है. बहाबी शियाओं को भी मुसलमान नहीं मानते. यही कारण है कि बहाबी विचारधारा से प्रभावित आतंकी संगठन आईएसआईएस शिया लोगों की गला रेतकर या गोली मारकर उनकी हत्या कर देता है.

वहीं आप पाकिस्तान में दरगाहों में जो हमले की वारदातों के बारे में सुनते हैं उसके पीछे हमलावरों का मकसद भारत की तरह आतंकवाद फैलाना नहीं बल्कि वहाबी विचारधारा का वर्चस्व स्थापित करना है.

16 फरवरी की रात को पाकिस्तान में एक सूफी दरगाह पर हुए आतंकी हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत के पीछे भी यही कारण है.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago