बॉलीवुड

उर्वशी रौतेला की ये तस्वीरें इस गर्मी में आग लगाने के लिए काफी है !

उर्वशी रौतेला की तस्वीरें – बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत और सुपरहॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आये दिन इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें डालकर सनसनी मचाती रहती है।

जी हाँ, अभी हाल ही में उर्वशी ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की और पोस्ट करते ही ये तस्वीरें वायरल हो गई।

आपको बता दें कि भले ही बॉलीवुड में खुबसूरत हीरोईनों की कमी नहीं है लेकिन उर्वशी इन सब में एक अलग ही मुकाम रखती है। उर्वशी के स्टाईल और फैशन सेंस के साथ-साथ उनकी खूबसुरती के भी लाखों दिवाने है।

उसी खुबसूरती और हॉटनेस को दिखाने के लिए हम आपको उर्वशी रौतेला की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे है, जिसमें वे काफी बोल्ड और हॉट लग रही है। आप भी इन उर्वशी रौतेला की तस्वीरें देखकर उर्वशी के दीवाने हो जायेंगे।

उर्वशी रौतेला की तस्वीरें

1.  उर्वशी रौतेला का जन्म नैनीताल उत्तराखंड में 25 फ़रवरी 1994 को हुआ था। उनकी उम्र अभी सिर्फ 23 साल है।

 

2.  उर्वशी ने अपनी खुबसूरती के जलबे बचपन में ही दिखाना शुरू कर दिये थे। उर्वशी ने अपने स्कूल के दिनों में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।

 

3.  उर्वशी सिर्फ 17 साल की उम्र में ही मिस यूनिवर्स इंडिया बनी गई थी।

 

4.  उर्वशी को 2011 में मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ़ द इयर का ख़िताब भी मिल चूका है।

 

5.  इतना ही नही उर्वशी 2011 में मिस एशियन सुपर मॉडल का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है।

6.  उर्वशी ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत सनी देओल के साथ सिंह साब द ग्रेट फिल्म से की थी इसमें उर्वशी ने सनी देओल की पत्नी की भूमिका निभाई थी।

 7.  इसके बाद उर्वशी हनी सिंह के विडियो एल्बम लवडोस में दिखाई दी थी।

 

8.  उर्वशी ग्रेट ग्रेंड मस्ती, सनम रे और काबिल जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।

 

9.  अक्सर उर्वशी को कई अवार्ड फंक्शन में देखा जाता है जहाँ पर वह काफी स्टाइलिस्ट दिखाई देती है।

 

10.  उर्वशी ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न सभी लुक में वे हमेशा हॉट दिखाई देती है।

 

ये है उर्वशी रौतेला की तस्वीरें –  खुबसूरत और सुपरहॉट उर्वशी रौतेला, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और हॉटनेस से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है।

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago