बसंत बहार का मौसम एक अलग ही प्रकार की ताज़गी भर देता है. चूंकी यह मौसम ग्रीष्म काल का अगाज़ होता है, बसंत बहार में फैशन भी एक नया रूप ले लेता है.
थंड के दिन जब बीत चुके होते हैं तब बसंत का मौसम एक अलग ही बाहर ले के आता है. इसके साथ ही फैशन भी एक अलग रुख पकडता है और कई नई चीज़ें चलन में आती है जिससे आप अपने फैशन स्टेटेमेंट को एक नया रूप दे सकते हैं.
जैसा की हमने पहले भी बताया, बसंत एक प्रकार से गर्मी के मौसम की दस्तक होता है जिस मे आप हलके महौल से मिलते जुलते हलके रंग के कपडे पहनना पसंद करते हैं.
तो आइये जानते हैं कि इस मौसम में क्या रहेगा फैशन में.
लिनेन और कॉटन:
लिनेन और कॉटन सभी लोगों का सबसे आरामदायक और प्रिय कपडा होता है. यह पहनने मे बड़ा ही हलका होता है और साथ ही इसके हलके रंग भी गर्मी में बड़ी ही ठंडक प्रदान करते हैं. तो इस बार आप लिनेन के शर्ट, ट्राउसर, शोर्ट्स आदी सभी काफी चलन में है. इसके साथ ही एक बात गौर करने की है कि इस सीज़न मे ऑल-व्हाइट का भी चलन है यानी की उपर से ले कर नीचे तक सब व्हाइट.
डेनिम:
लिनेन और कॉटन के बाद सबसे प्रिय कपडा है डेनिम या जींस का जो एक अलग ही तरह का आराम देता है. लेकिन इस बार डेनिम का मतलब केवल जींस से ही नहीं बल्की उसके सब प्रकार के कपडों से है. इस बार डेनिम के शर्ट्स, टॉप्स, ढीली ट्रउसर्स और शोर्ट ड्रेसेस सभी चलन में है. आप चाहे दिन मे अपने दोस्तों के साथ लंच पे जा रहे हैं या ट्रेन में सफर करना हो ये एक बड़ा ही अच्छा विकल्प है.
पल्लाज़ो पैन्ट्स:
पल्लाज़ो पैन्ट्स का ठंडियों से ही चलन शुरू हो गया था पर गर्मियों में यह और भी लोकप्रिय होंगे. इन पल्लाज़ो पैन्ट्स के साथ आप टी-शर्ट्स, कुर्ता, टॉप पहन सकते हैं जो बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं. इसी के साथ आप स्कार्फ या स्टोले से भी आपके व्यक्तित्व को आकर्षित बना सकती हैं.
पोलका डॉट्स:
ये तो आप जानतें ही हैं कि हमेशा लौट के आता है. इस बार ये पोलका डॉट्स के रूप में आता है. 60 के दशक की यह लोकप्रिय डिजाईन, अब एक बार फिर फैशन में है. पोलका डॉट की ड्रेसेस, टॉप और कई अक्सेसरीस जैसे, बेल्ट्स, हेयर बैंड्स भी इस सीज़न में लोकप्रिय रहेंगे.
लेस:
अलग-अलग सुन्दर लेसस और बॉर्डर्स आपकी सीधी-साधी ड्रेस में चार चान्द लगा सकते हैं. जी हाँ सुन्दर व्हाइट लेस जैसे क्रोशिये की लेस भी इस बार चलन में है और गर्मियो में इसे काफी पसंद किया जाएगा.
तो आप भी अपने फैशन को उपडेटे कीजिये और बाहर दुनिया में कदम रखिये लेकिन स्टाइल में!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…