ट्रेन प्लेटफार्म स्कूल भारत
आपने जब भी ट्रेन में सफर किया होगा तो अक्सर देखा होगा बहुत से बच्चे भीख मांगते है या फिर ट्रेन में कुछ ना कुछ बेचते रहते है. इन्द्रजीत खुराना जब भी काम पर जाते थे तो रोज़ ट्रेन में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिलता था.
उन्होंने सोचा कि इन बच्चों को कैसे शिक्षित किया जाये. खुराना के दिमाग में प्लेटफार्म स्कूल का विचार आया. आज खुराना की पहल के वजह से करीब 4000 बच्चों को प्लेटफार्म स्कूल से शिक्षा मिल रही है.
अगला विद्यालय खास तौर से गे लेस्बियन विद्यार्थियों के लिए