स्कूल का नाम सुनते ही पसीने निकल आते है… भारी बस्ता, बड़ी सी बिल्डिंग और बहुत से शिक्षक और बच्चे. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे विद्यालय भी है जिनके बारे में सुनकर या पढ़कर भी आपको यकीन नहीं होगा.
जैसे की ऐसा स्कूल जो खासकर चुड़ैलों के लिए बनाया हो, या एक ऐसा स्कूल जो तैरता है या ऐसा स्कूल जहाँ सिखाई जाती है वेश्यावृत्ति
आइये आपको बताते है कुछ ऐसे ही अनोखे स्कूल के बारे में
Dongzhong चीन
चीन का ये गाँव दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसा है. यहाँ सरकारी सहायता भी ना के बराबर पहुँचती है. ऐसे में गाँव के बच्चों के लिए शिक्षा एक बड़ी समस्या बन गयी थी. गाँव वालों ने इसका इलाज एक विद्यालय बनाकर निकाला.
स्कूल के निर्माण पर पैसा खर्च ना करते हुए उन लोगों ने एक गुफा को ही स्कूल बना दिया. करीब 23 साल तक ये स्कूल चलता रहा उसके बाद चीन की सरकार ने ये विद्यालय बंद कर दिया.
गुफा में स्कूल तो ठीक आगे देखिये तैरता हुआ स्कूल
बांग्लादेश के तैरते स्कूल
बांग्लादेश में बाढ़ एक बहुत बड़ी समस्या है. हर साल आने वाली बाढ़ की वजह से लाखों लोग प्रभावित होते है. महीनो तक बारिश और बाढ़ की वजह से स्कूल बंद हो जाते है और बच्चों की पढाई पर असर पड़ता है.
इस समस्या से निजात पाने के लिए एक गैरसरकारी संगठन ने तैरती स्कूल बनाने का निर्णय लिया.. उन्होंने करीब 100 से भी ज्यादा नावों का निर्माण किया जिसमे बैठकर बच्चे पढाई कर सकते है.
नाव में स्कूल तो हम क्यों रहे पीछे आगे देखिये भारत का अनोखा स्कूल
ट्रेन प्लेटफार्म स्कूल भारत
आपने जब भी ट्रेन में सफर किया होगा तो अक्सर देखा होगा बहुत से बच्चे भीख मांगते है या फिर ट्रेन में कुछ ना कुछ बेचते रहते है. इन्द्रजीत खुराना जब भी काम पर जाते थे तो रोज़ ट्रेन में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिलता था.
उन्होंने सोचा कि इन बच्चों को कैसे शिक्षित किया जाये. खुराना के दिमाग में प्लेटफार्म स्कूल का विचार आया. आज खुराना की पहल के वजह से करीब 4000 बच्चों को प्लेटफार्म स्कूल से शिक्षा मिल रही है.
अगला विद्यालय खास तौर से गे लेस्बियन विद्यार्थियों के लिए
हार्वे मिल्क हाई स्कूल
प्रसिद्ध समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता हार्वे मिल्क के नाम पर ये विद्यालय बना है. ये स्कूल खासकर समलैंगिक और तीसरे लिंग के लोगों के लिए है. जैसा कि हम सब जानते है कि इस प्रकार के बच्चों को सामान्य विद्यालय में अक्सर भेदभाव और अन्य समस्याएं झेलनी पड़ती है.
वैसे ये स्कूल इन विशेष बच्चों के लिए ही नहीं है, इस स्कूल में कोई भी छात्र छात्रा दाखिला ले सकता है. समलैंगिकता का विरोध करने वालों ने इस विद्यालय का बहुत विरोध भी किया लेकिन ये विद्यालय आज भी चल रहा है और लोगों को समानता का व्यवहार करना सीखा रहा है.
चुड़ैल और डायन, जादू टोना सिखाने के लिए भी है स्कूल देखिये अगली स्लाइड में
चुड़ैलों के लिए स्कूल
जी हाँ ठीक सुना आपने ये विशेष विद्यालय चुड़ैलों और डायनों के लिए है. दुनियाभर में करीब 40,000 विद्यार्थी इस विद्यालय से जुड़े है. इनमें से अधिकतर छात्र इन्टरनेट के मध्यम से कोर्स कर रहे है.
ये स्कूल अमेरिका में सलेम में स्थित है. पहले ये स्कूल शिकागो में थालेकिन वहां के लोगों के विरोध के बाद इस स्कूल को सलेम में खोला गया. सलेम में जादू टोन को गलत नहीं माना जाता है. अब ये विद्यालय सलेम में बिना किसी रोक टोक के चलता है.
चुड़ैलों के लिए स्कूल अजूबा लगा तो अगला स्कूल तो आपको चौंका देगा… अगला स्कूल सिखाता है कैसे बने एक बेहतरीन वेश्या
Trabajo Ya स्पेन
Trabajo Ya का मतलब होता है काम शुरू. ये अपनी तरह का सबसे अनोखा विद्यालय है. स्पेन में वेश्यावृत्ति वैध है. यहाँ करीम 3 लाख से 4 लाख वैध वेश्याएं है. वेश्याओं की सबसे बड़ी समस्या होती है अपने ग्राहकों को खुश करना.
ये खास स्कूल वेश्याओं या फिर वेश्यावृत्ति में आने वाली लड़कियों के लिए है. इस विद्यालय में सीखाया जाता है कि कैसे अपने ग्राहक को खुश रखा जाये. इस कोर्स की अवधि करीब एक सप्ताह होती है.
इस दौरान विद्यार्थी को किताबी और व्यावहारिक दोनों प्रकार का ज्ञान देकर वेश्यावृत्ति में सफल होने के गुर सिखाये जाते है. ये कोर्स पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए है.
तो देखा आपने स्कूल का मतलब सिर्फ बस्ता किताब या पढाई ही नहीं होता. इन अजब गज़ब विद्यालयके बारे में पढ़कर मज़ा आया ना. ता अब हमें बताइए इनमें से कौनसा विद्यालयआपको लगा सबसे मजेदार और अनोखा.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…