Dongzhong चीन
चीन का ये गाँव दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसा है. यहाँ सरकारी सहायता भी ना के बराबर पहुँचती है. ऐसे में गाँव के बच्चों के लिए शिक्षा एक बड़ी समस्या बन गयी थी. गाँव वालों ने इसका इलाज एक विद्यालय बनाकर निकाला.
स्कूल के निर्माण पर पैसा खर्च ना करते हुए उन लोगों ने एक गुफा को ही स्कूल बना दिया. करीब 23 साल तक ये स्कूल चलता रहा उसके बाद चीन की सरकार ने ये विद्यालय बंद कर दिया.
गुफा में स्कूल तो ठीक आगे देखिये तैरता हुआ स्कूल