कैटरिना कैफ
नाम सुनते ही नज़र आती है एक स्वर्ग से उतरी अप्सरा जैसी खूबसूरती, बड़े से बड़े ब्रह्मचारी का ईमान डोल जाये ऐसा हुस्न. विदेश से आकर हिंदुस्तान की धरती पर कैटरिना ने अपनी ख़ूबसूरती का ऐसा जलवा बिखेरा कि आज वो फिल्म जगत की सबसे सफलतम अदाकाराओं में से एक है और हर अभिनेता और निर्देशक उनके साथ काम करना चाहता है.
दर्शकों की क्या कहे वो तो कैटरिना कैफ को रजतपटल पर देखते ही मंत्रमुग्ध हो जाते है. अपार हुस्न की मल्लिका कटरीना आज जितनी खूबसूरत है बचपन में भी वो उतनी ही मासूम और प्यारी थी. बिलकुल किसी परी की तरह.
आइये देखते है कैटरिना कैफ के बचपन की कुछ खास तस्वीरें.
देखिये इस तस्वीर में नटखटकैटरिना कैफ का शरारती अंदाज़
नन्ही कैटरिना कैफ की मासूम सी मुस्कराहट किसी का भी दिल जीत लेती है, चाहे वो बचपन में या फिर आज के दौर में
अपने परिवार के साथ खिलखिलाती कैटरिना, उनकी माँ भी उतनी ही खूबसूरत है. आज की कैटरिना बहुत कुछ अपनी मां जैसी लगती है .
बचपन से ही शौक था अदाएं दिखने का, कैसी लगी नन्ही कैटरिना कैफ अपने नखरे दिखाती हुई
स्कूल जाने के लिए तैयार, दांतों की कतारें मोतियों की लड़ी सी दिख रही है.
आने वाले कल के ख्वाबों और ख्यालों में खोयी कटरीना शायद सपने बुन रही है भविष्य के
पहचाना इनमें से कौनसी है हमारी सुपर स्टार कैटरिना कैफ
देखा आपने आज करोड़ों लोगों के दिल की धड़कन बन चुकी कैटरिना बचपन में भी किसी परी से कम नहीं लगती थी.
तराशा हुआ बदन, हर तरह से सम्पूर्ण कैटरिना आज भले ही एक सेक्स सिंबल मानी जाती है पर बचपन में तो वो बहुत ही प्यारी थी और उनकी जो खास बात आज भी बचपन जैसी ही है वो है उनकी मासूम मुस्कराहट और सजीली आँखें.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…