3) खजुराहो को जाता रास्ता
वैसे तो झाँसी से खजुराहो का फ़ासला सिर्फ 176 किलोमीटर का है, लेकिन रास्ते में एक बड़ी ही ख़ास जगह आती है, नौगांग! ब्रिटिश राज में यहाँ आर्मी का ट्रेनिंग कॉलेज हुआ करता था जो 1924 में शुरू हुआ और 1964 में पुणे शिफ्ट हो गया| लेकिन इस छोटी सी जगह में आर्मी की कैंटोनमेंट उन्नीसवीं शताब्दी से स्थापित है! इतना ही नहीं, वहाँ एक चर्च भी है जो 1869 में बना था और आज भी वहाँ हर रविवार को पूजा-अर्चना होती है! एक शांतिप्रिय दिन वहाँ बिताया जा सकता है, खजुराहो की सुंदरता का रस चखने से पहले!