इस साल फुटबॉल विश्वकप 2018 रूस में आयोजित किया जा रहा है। इस बार के सीज़न को सबसे ज्यादा शानदार और दिलचस्प बताया जा रहा है। फुटबॉल विश्वकप 2018 में रूस में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में सभी दावेदार टीमें पूरी तैयारी और जोश के साथ मैदान में उतरी हैं।
फुटबॉल प्रेमियों के लिए ये विश्वकप किसी त्योहार से कम नहीं है।
अगर आप भी फुटबॉल विश्वकप के फैन हैं तो तो आज इस पोस्ट के ज़रिए हम आपको बता फुटबॉल विश्वकप से जुड़े कुछ अनजाने, अनसुने और दिलचस्प तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें जानने के बाद आपकी दिलचस्पी फीफा वर्ल्डकप में और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
तो चलिए जानते हैं फुटबॉल विश्वकप 2018 से जुड़े दिलचस्प तथ्यों के बारे में।
- इस टूर्नामेंट के दौरान कोच द्वारा सख्त वॉर्निंग दी जाती है कि वो इस पूरे विश्व कप में किसी भी तरह की सेक्शुअल एक्टिविटी में ना पड़ें क्योंकि इससे उनका ध्यान खेल से भटक सकता है।
- चूंकि, ये विश्वकप हर चार साल में एक बार होता है इसलिए इसे लाइव देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर की लगभग 50 प्रतिशत आबादी फीफा वर्ल्ड कप देखती है।
- रिपोर्ट के अनुसार जिस देश ने विश्व कप की मेजबानी की है वहां पर जन्मदर में भी काफी वृद्धि दर्ज हुई है।
- अब तक के सबसे महंगे फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी ब्राजील ने की है जिसमें 5 बिलियन का खर्चा आया था।
- साल 2002 हुए विश्व कप में तुर्की के हैकन सुकुर ने महज़ 11 सेकेंड में गोल कर लिया था। इसके साथ तुर्की ने दक्षिण कोरिया को 3:2 के स्कोर से मात दी थी।
- फुटबॉल के विश्वकप के इतिहास में जोस बतिस्ता को सबसे तेज रेड कार्ड का रिकॉर्ड बनाने का गौरव प्राप्त है।
- 1950 में हुए फुटबॉल विश्वकप से भारत को निकाल दिया गया था। इसके बारे में कहा जाता है कि फीफा के नियमों के अनुसार खिलाडियों को फुटबॉल बूट पहनकर खेलना था और उन्हें नंगे पैर खेलने की इजाजत नहीं थी। हालांकि, इसके बार में एक और कहानी भी बताई जाती है जिसके अनुसार उस समय ब्राजील की यात्रा भारत के लिए संभव नहीं है और हवाई यात्रा का महंगा किराया इसकी प्रमुख वजह थी।
- सन् 1966 में विश्व कप ट्रोफी चोरी हो गई थी और टूर्नोमेंट के शुरु होने से कुछ दिन पहले ही इसे ढूंढ लिया गया था।
- फुटबॉल विश्वकप में सबसे ज्यादा बार हार का सामना करने वाली टीम में मेक्सिको का नाम शामिल है। मेक्सिको ने 22 बार हार का सामना किया है और इसके साथ ही उसका नाम सबसे ज्यादा बार हारी गई टीमों में सबसे पहले दर्ज होता है।
- 1942 और 1946 में द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण विश्वकप नहीं खेला गया था।
- इजिप्ट के गोलकीपर एसाम अल हदारी विश्व कप में खेले जाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने 45 साल की उम्र तक विश्वकप में हिस्सा लिया था।
- फुटबॉल प्रेमियों के लिए मेजबान देश में ट्रेन में यात्रा करने पर 43 मिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं।
- पिछले 60 सालों में पहली बार इटली फीफा विश्वकप खेलने के योग्य नहीं बन पाया है।
दोस्तों, विश्वकप टूर्नामेंट एक ऐसा मौका होता है जब पूरी दुनिया की नज़र इस पर आकर टिक जाती है। क्रिकेट तो हम भारतीयों की जान है लेकिन फुटबॉल का खेल भी कम दिलचस्प नहीं है।
FIFA WORLDCUP के बारे में इन दिलचस्प बातों को जानने के बाद आपका भी इसे देखने का जरूर करेगा।