युवाओं के भविष्य और देश को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग अपना सहयोग दे रहे हैं।
इसी कड़ी में भारत की यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी एक अलग तरह के कोर्स की शुरुआत करने जा रही है।
ये यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टूडेंट्स में प्रोफेशनल स्किल्स बढ़ाने के लिए पब्लिक पॉलिसी में बैचलर ऑफ आर्ट्स प्रोग्राम शुरु कर रही है।
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी के ये है कोर्स की डिटेल्स
– इस कोर्स के ज़रिए प्रशासन और नीति निर्माण के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को तैयार किया जाएगा।
– इस कोर्स को इस तरह तैयार किया गया है कि स्टूडेंट्स को फील्ड में जाने से पहले ही उस क्षेत्र की गहन समझ और दांव-पेंचों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
– इसके साथ ही ये यूनिवर्सिटी रैगुलर बीए प्रोग्राम कोर्स के साथ सिविल एग्जामिनेशन कोचिंग भी देगी।
– इस कोर्स को वास्तविक रूप देने के लिए यूनिवर्सिटी ने आईएस स्टडी सर्किल डॉ. लक्ष्मइयाह से हाथ मिलाया है। यहां पर छात्रों को सिविल सर्विस परीक्षा की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी में इस कोर्स करने की योग्यता
इस कोर्स को करने के लिए किसी भी छात्र के 10वीं और 12वीं में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। इससे कम प्रतिशत वाले किसी भी छात्र को ये कोर्स करने की अनुमति नहीं है।
एडमिशन की चयन प्रक्रिया
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग और इंटरव्यू कंडक्ट किए जाएंगें। इसी के आधार पर एडमिशन होगा।
कोर्स की अधिक जानकारी के लिए
इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.upes.ac.in/admisson-criteria पर जाएं।
अगर आप भी IAS बनने का सपना देखते हैं तो ये कोर्स आपके इस सपने को पूरा करने में काफी हद तक आपकी मदद कर सकता है। वैसे भी IAS के एग्जाम बहुत मुश्किल होते हैं। ऐसे में इस कोर्स से आपको बीए की डिग्री के साथ-साथ आईएस की कोचिंग भी मिल जाएगी।