भई आप प्यार का इज़हार तो करना चाहते है, कर चुके है या बस करने ही वाले है ये तो आप ही जानते है.
कुछ इसके लिए लव लेटर तो कोई जुबां से अपनी बात रखता है.
आप भी जरुर किसी ना किसी को पसंद तो करते ही होंगे और शायद आपके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया भी लिया जाए.
लेकिन हम आपको बतायेगे कि कैसे करे प्रपोज कि उन्हें रहे उम्रभर याद…
1. बैंड बाजे के साथ करे प्रपोज-
अपने प्रपोजल को यादगार बनाने के लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड को बैंड बाजे की धुन के साथ प्रपोज कर सकते है. आपकी आवाज अच्छी है तो आप कुछ लाईन गुनगुनाकर उन्हें प्रपोज भी कर सकते है. फ़िल्म शराबी का सांग आपको दे दे प्यार दे तो याद ही होगा जिसमें कुछ इसी स्टाईल में अमिताभ जयाप्रदा को प्रपोज करते है. लेकिन आप उस किरदार कि तरह ड्रिंक करके उनकी सोसाईटी वालों की नींद मत हराम कर देना. वैसे आपको याद दिला दे कि फ़िल्म सलामे इश्क में सलमान खान कुछ इसी स्टाईल में प्रियंका चोपड़ा को इम्प्रेस करने के लिए पूरी डोली बारात ही लेकर आ जाते है.
2. समुंदर या झील की लहरों पर झूमता हुआ प्रपोजल-
भई अगर आप पानी की लहरों को अपने लव का गवाह बनाना चाहते हो तो इसके लिए शिप से बेहतर जगह क्या हो सकती है भला, चाहे आपके शहर में झील या समुंदर जो भी पानी का सोर्स हो. हमारी बात मानकर तो देखिए कैसे आपकी प्यार की कश्ती निकल पड़ेगी.
3. हरियाली के साथ- बाग बगीचे, और हरियाली से भरी जगह तो प्रपोजल के लिए एवरग्रीन ट्रेंड है.
4. गुलाबों की चादर-
अगर आप बंद रुम में अपनी लेडी लव को प्रपोज करना चाहते है. तो गुलाब से उस रुम को सजा सकते है.
5. दोस्तो के सामने-
अगर आपको आप इस बात को लेकर श्योर है कि आपको कोई लड़की पसंद करती है तो आप सबके सामने भी इस बात का इजहार कर सकते है. जैसे कोई पार्टी या दूसरा ईंवेट बस इस बात की श्योरिटी रखे कि कहीं उन्हें सार्वजनिक रुप से प्रेम का प्रदर्शन पसंद है या नहीं.
6. चांदनी रात में-
चांद सितारों को गवाह बनाकर आप एक दमकता हुआ प्रपोजल कर सकते है. भई कई शायरियों और गीतों में भी किसी हसीना की खूबसूरती को चांद से कई बार कम्पेयर किया गया है.
7. सनसेट पाईंट-
डूबते सूरज की शाम से बेहतर रोमांटिक सीन और क्या हो सकता है भला. कई शहरों में मशहूर सनसेट पाईंट भी होते. समुंदर किनारे भी डूबते हुए सूरज को देखना किसी रोमांच से कम नहीं है.
8. समुंदर किनारे-
सागर के किनारे तो रोमांस के लिए काफी मशहूर है. ऐसे में किसी को प्रपोज करने के लिए समुंदर के किनारे से बेहतर जगह और क्या हो सकती है भला.
ये तो हुई प्रपोजल को यादगार बनाने की बात जहां इसके लिए कई तरह की बेहतरीन लोकेशन्स का इस्तेमाल किया जाता है.अगर आप सीरियस रिलेशनशिप के बाद इसे किसी रिश्ते का नाम देना चाहते है तो रिंग गिफ्ट करने से लेकर अपने घुटनों पर टिककर प्रपोज करने से बेहतर और रोमांटिक तरीका क्या हो सकता है भला.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…