ENG | HINDI

गूगल पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ सर्च करने के 10 ख़ास तरीके

गूगल पर सर्च करने के खास तरीके

गूगल पर सर्च करने के खास तरीके – गूगल पर हर तरह की जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है। ये एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जहां आपके हर सवाल का जवाब मिलता है। लेकिन कई बार हमें गूगल पर मनचाही जानकारी नहीं मिल पाती है।

आज हम आपकी इसी समस्‍या के हल के बारे में बताने जा रहे हैं, गूगल पर सर्च करने के खास तरीके।

गूगल पर सर्च करने के खास तरीके से सर्च करने पर आपको अपनी मनचाही जानकारी मिल सकती है।

तो चलिए अब जानते हैं गूगल पर सर्च करने के खास तरीके –

– अगर आपको किसी व्‍यक्‍ति के बारे में सर्च करना है लेकिन आपको उसका सही नाम नहीं पता या आप दो नामों के बीच कंफ्यूज़ हैं तो उसके दोनों नामों के बीच or टाइप करके सर्च करें।

– अगर आप किसी एक शब्‍द के सभी पर्यायवाची शब्‍द जानना चाहते हैं तो इसका ~ इस्‍तेमाल करें।

– किसी एक वेबसाइट पर कुछ सर्च करना है तो उस वेबसाइट के नाम के साथ अपना शब्‍द भी लिख दें।

– अगर आप किसी खास अवधि के बीच की जानकारी चाहते हैं तो उन दोनों वर्षों के बीच … लिखकर सर्च करें।

– किसी खास शब्‍द से जुड़े वेबसाइट टाइटल या यूआरएल सर्च करने के लिए INTITLE: के साथ वो शब्‍द लिखकर सर्च करें।

– किसी एक वेबसाइट की सर्विस जैसी दूसरी वेबसाइट को सर्च करने के लिए RELATED : के साथ उस वेबसाइट का नाम लिखकर सर्च करें।

– अगर आप सिर्फ अपने एक वाक्‍यांश से जुड़े सर्च रिजल्‍ट ही पाना चाहते हैं तो अपने वाक्‍यांश को “   ” में लिखकर सर्च करें।

– अगर आप अपने द्वारा सर्च किए गए रिजल्‍ट में से किसी एक खास शब्‍द को डिलीट करना चाहते हैं तो आप अपने सर्च करने वाले शब्‍द लिखकर – के साथ वो शब्‍द लिखें जिसका रिजल्‍ट आप सर्च करना नहीं चाहते हैं।

ये है गूगल पर सर्च करने के खास तरीके – इन खास तरीकों से आप जो चाहें गूगल पर सर्च कर सकते हैं।