विशेष

बागवानी के ये तरीके आपके लिए भी फायदेमंद हो सकते है!

हर कोई चाहता है कि उसका घर हराभरा और फूलों से सजा हुआ रहे, लेकिन जमींन और जगह के आभाव में यह संभव नहीं हो पाता.

बागवानी से बगीचे की ही सुन्दरता नहीं बढती बल्कि शुद्ध आक्सीजन और सेहतमंद माहौल भी बनता है.

बागवानी कई तरह की होती है, जैसे फलों की , फूलों की, सब्जियों की, सजावटी पौधों की, स्वास्थवर्धक पेड़ों की. लेकिन हर बागवानी  करने के लिए पर्याप्त जगह और जमीन की जरुरत होती है. कम जगह में बागवानी करना सबको मुश्किल लगता है.

आज हम आपको जमीन के आभाव में बागवानी के तरीके बताएँगे.

तो आइये जानते है बागवानी के तरीके

1.  बास्केट बागवानी   

घर में जगह नहीं होने पर बागवानी का यह तरीका अच्छा होगा. बास्केट की एक लाइन बांधकर बालकनी या खिड़की में लटका सकते है. एक रोड्स लगाकर घर के अंदर लटका सकते है.

2.  प्लास्टिक बोतल बागवानी

पानी की प्लास्टिक की बोतल आसानी से मिल जाती है. उन बोतल का उपयोग का उपयोग बागवानी करने में किया जा सकता है इन बोतल को बीच से काटकर पौधे लगाकर घर की दिवार में अंदर या बहार लटका सकते है. यह भी बागवानी करने का अच्छा तरीका है.

3.  गमला बागवानी

छोटे छोटे गमलों में फलदार पौधे लगाकर सजावटी सामान की तरह लगा सकते है या सारे गमलों को एक जगह दिवार या रेक से बांध कर उसमे पौधे उगा सकते हैं.

4.  बॉल्स बागवानी

बाज़ार में कांच के बने छोटे छोटे बॉल्स आसानी से मिल जाते हैं. आपको बागवानी का सच में शौक है, तो इन कांच के बॉल्स  में सुन्दर प्यारे दिखने वाले पौधे लगाकर घर की सजावट कर सकते है.

5.  रेक बागवानी

घर के अंदर या बहार लकड़ी की रेक या अलमारी बनाकर उसमे भाजी और फूलों के पौधों का रोपण कर सकते है. इससे घर में कम जगह पर बहुत सारे पौधे लग जायेंगे.

6.  दिवार बागवानी

घर की दिवार में काठ लगाकर बोतल में पौधे लगाकर सजा सकते हैं. इस तरीके से भी कम जगह में अच्छे से बागबानी हो सकती है.

7.  बैग  बागवानी

कपडे या प्लास्टिक की थैलियों में छोटे छोटे सुंदर दिखनेवाले सजावटी पौधे लगाकर दिवार पर लगाकर कम जगह में बागवानी की जा सकती है.

8.  कप बागवानी

कप के अंदर छोटे छोटे फूलों वाले पौधे लगाकर घर में हर जगह सजाया जा सकता है. बागवानी का यह तरीका भी अच्छा है.

ये बागवानी के तरीके अपनाकर आप कम जगह में अच्छी बागवानी कर सकते हैं. इस तरह से बागवानी करने से जमीन की जरुरत नहीं होगी और कम जग में भी आपका घर हराभरा खुबसूरत दिखाई देगा.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago