उत्तरप्रदेश में भारत के कुछ सबसे पुराने और प्रसिद्ध मंदिर है. उत्तरप्रदेश को ही राम और कृष्ण की धरती माना जाता है.
उत्तरप्रदेश को ही शिव का स्थान माना जाता है. उत्तरप्रदेश के गोरखपुर ज़िले से कुछ दूर एक गाँव है सरया तिवारी. इस गाँव में शिव का एक प्राचीन मंदिर है इसका नाम झारखंडी महादेव है. इस मंदिर की बहुत सी खासियत है.