कैरियर

तस्वीर देखने के बाद आप चाहेंगे कि आपका ऑफिस भी ऐसा हो !

भारत की ऑफिस बिल्डिंग – हर कोई मन पसंद नौकरी व ऑफिस चाहता है जहां पर वह कार्य को आराम से करें।

मगर मन मुताबिक कार्य व ऑफिस मिलने की ख्वाहिश अक्सर सभी की पूरी नहीं हो पाती।

इसका परिणाम यह होता है कि जहां पर लोग कार्य करते हैं उसके बारे में हर समय शिकायत करते ही हैं कि इस ऑफिस में यह नहीं है यहां पर ऐसा होना चाहिए था।

हालांकि भारत में कई ऐसे ऑफिस हैं जहां पर काम करने की इच्छा हर भारतीय की रहेगी, और लोगों को वहां कमियां ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेगी। वह इसलिए कि भारत में बने यह ऑफिस किसी आलिशान महल से कम नहीं। जिन्हें देखने भर से आप वहां कार्य करने की ख्वाहिश जताएंगे।

तो फिर तस्वीरों में देखिए, भारत की ऑफिस बिल्डिंग की झलक, जिसे देख हर भारतीय यह कहेगा कि काश ! मुझे भी यहां काम करने का अवसर मिल जाए।

भारत की ऑफिस बिल्डिंग –

1 – यह अंडाकार बिल्डिंग भारत में स्थित है। मुंबई मे बनी इस इमारत का नाम है साइबरस्ट्रक्चर एगा

2 – यह गुम्बद के आकार की बिल्डिंग मैसूर में स्थित है। इंफोसिस मल्टीप्लेक्स ऑफिस का यह कार्यस्थल की भव्यता लोगों को आकर्षित करती है। साथ ही ये ऑफिस भारत के सबसे कूल ऑफिसों में से एक है। इसमें 42 कॉन्फ्रेंस रूम हैं।

3 – मछली की शेप में बना यह ऑफिस, हैदराबाद स्थित फिशरिज डेवलपमेंट का केन्द्र है। यह इमारत हैदराबाद में 2012 मे बनी थी।

4 – बेंगलुरू स्थित आइफलेक्स की इस बिल्डिंग में 1500 से ज्यादा लोगों कार्य कर सकते हैं। विशाल क्षेत्रफल में फैला यह ऑफिस नेचुरल लाइट का भी प्रयोग करती है। साथ ही यह ऑफिस एनर्जी सेविंग भी है।

5 – नोएडा स्थित एडोब का यह हेडक्वार्टर लाल, पीले, नीले रंगों से बना ऑफिस है। ऑफिस की तरह ही एडोब एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर है।

6 – इंफिनिटी टावर कोलकाता के ऑईटी हब के नाम से पहचाना जाता है। यह कोलकाता की सबसे ऊंची इमारतों में एक है।

ये है भारत की ऑफिस बिल्डिंग – इन तस्वीरों को देखकर हर भारतीय चाहेगा कि वह भी इन ऑफिसों में एक ऑफिस में कार्य करें। जहां पर वे कार्य को सिर्फ कार्य न समझे बल्कि उसे आनंद के साथ करें।

Taruna Negi

Share
Published by
Taruna Negi

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago