6 – यह तस्वीर तुर्की में सरकार का तख्तापलट में शामिल सैनिकों की है. राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगन का नाकाम तख्तापलट के बाद इनकी इंस्तांबुल के बॉसफोरस पुर जनता ने सार्वजनिक रूप से पीटाई की.
7 – फ्रांस और जर्मनी वर्ष भर आईएस के हमलों से दहलते रहे. रेस्ट्रां से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर आतंकी लोगों की हत्या करते रहे. ये पहला अवसर था जब यूरोप में मुस्लिमों में इस्लाम के नाम पर बढ़ती कट्टरता के विरोध में आवाज उठनी शुरू हुई.