ENG | HINDI

गोविंदा डांस वाले ‘अंकल जी’ का दूसरा वीडियो देखा क्या? मजा आ जाएगा

यूं तो शादी के घर में मौसी-मामा को जरा ठुमकने का बोल दो तो ‘अरे ना जी, ना जी’ ‘हमें तो आता ही नहीं’ जैसे बहाने सुनने को मिलते हैं। मगर कभी-कभी कोई काकीजी आकर ऐसा माहौल बना जाती हैं कि वेस्टर्न सॉन्ग पर सेक्सी डांस करने वाले भी पीछे रह जाएं।

इन दिनों ऐसे ही एक काकाजी या कहो अंकल जी का डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। व्हाट्सएप पर धूम ऐसी कि अंकल जी देखते ही देखते सुपरस्टार बन गए।

इस वायरल वीडियो में अंकल जी ‘खुदगर्ज’ फिल्म के ‘आपके आ जाने से’ गाने पर कमर से लेकर चेहरा तक मटकाते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा पर फिल्माए गए गाने पर इन महाशय ने ऐसा कातिलाना डांस किया है कि चीची यह वीडियो देख लें तो उनका दिल बाग-बाग हो जाए।

 

 

यदि आप भी उन दीवानों में से हैं जिन्होंने इस वीडियो को रीप्ले करके देखा है तो हम अंकल के डांस की एक और वीडियो लेकर आए हैं।

दरअसल पहला वीडियो अंकल के डांस पैरोडी का एक हिस्सा था। यह अन्य वीडियो भी कुछ वैसा ही है। दूसरी वीडियो में जनाब ‘चढ़ती जवानी’ गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं । इस गाने में उनके मूव्स किसी आइटम गर्ल से कम नहीं है। उनके परफॉरमेंस को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कराहट ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता।

 

 

आप यहां क्लिक करके वीडियो देखें तो सही –

 

पहले विडियो की अपार सफलता के बाद दूसरा विडियो रिलीज़ 😀

Posted by Amol Swarup Gupta on Thursday, May 31, 2018

 

कहां से आए हैं ये?

वीडियो वायरल होने के बाद खबरिया न्यूज पोर्टल्स ने अंकल को ढूंढ निकाला है। इन महाशय का नाम संजीव श्रीवास्तव है।  दोस्तों और करीबियों के प्यारे ‘डब्बू’ मध्य प्रदेश के विदिशा से ताल्लुक रखते हैं।

अरे ये तो प्रोफेसर हैं!

प्रोफेसर का तो नाम सुनते ही लोगों के हाथ-पैर फूल जाते हैं। मगर श्रीवास्तव जी का अंदाज ही निराला है। संजीव श्रीवास्तव भोपाल के भाभा इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

स्टेज परफ़ॉर्मर भी रहे हैं

संजीव श्रीवास्तव गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं।  46 वर्षीय श्रीवास्तव 1998 तक स्टेज परफ़ॉर्मर रहे हैं और कई कॉम्पिटीशन भी जीत चुके हैं।

बड़े लोगों की पड़ी नजर

आम जनता को तो प्रोफेसर साहब का परफॉरमेंस बहुत पसंद आया ही है। कई लोगों ने इसे शेयर किया है। मगर गौर करने वाली बात है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंकल जी की डांस वीडियो को सिर्फ देखा ही नहीं, बल्कि ट्वीट कर इस परफॉरमेंस की तारीफ भी की है। इसी बहाने मुख्यमंत्री साहब ने मध्यप्रदेश के पानी की भी तारीफ कर दी।

जो नहीं सोचा, वो सब हुआ  

जब से लोग सोशल मीडिया के दीवाने होने लगे हैं, तब से फेमस होना मुश्किल नहीं रहा।  संजीव श्रीवास्तव के एक वीडियो ने उन्हें सेलिब्रिटी बना दिया और मीडिया एक बाईट के लिए उनके आगे-पीछे घूमने लगी। आपके पास भी यदि कोई टैलेंट है तो उसे वेस्ट मत कीजिए। आप भी रातों-रात सितारा बन सकते हैं।