10. वैसे अधिकतर माता सांप अंडे देती हैं. कुछ एक ही सांप की प्रजाति ऐसी हैं जो सीधे बच्चे देती हैं. यह चित्र माँ के गर्भ में साप के बच्चे का ही है.
ये है माँ के गर्भ में जानवरों के बच्चे – इस तरह से प्रकृति अपना काम निरंतर करती है. जीवन आगे बढ़ता रहे इसलिए हर मादा जीव नये जीवन को अपने गर्भ में पहले पालती है और बाद में उसे संसार में लाती है. आपको माँ के गर्भ में जानवरों के बच्चे यह तस्वीरें कैसी लगी हैं, हमको जरुर बतायें.