एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में उमर अहमद ने जो कहा वो सुनकर आप हैरान रह जायेंगे.
जो बात उमर अहमद ने कही वही बात जब सुब्रमन्यम स्वामी जी ने कही तो सारे मुसलमान संगठन के लोग भड़क उठे थे, लेकिन मौलाना उमर अहमद साहब जो कि ऑल इण्डिया इमाम संगठन से है. उन्होंने भारत के सभी मुसलमानो का हिन्दू होना स्वीकार करते हुए कहा – भारत को विश्व गुरु बनाना है.
उमर अहमद साहब की यह बात सच्चे भारतीय होने का परिचय है. भारत में रहने वाला हर इंसान अगर स्वयं को धर्म की गन्दी राजनीति से अलग करके स्वयं को भारतीय बताते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने की तरफ ध्यान दे तो वह दिन दूर नहीं होगा जब भारत सच में विश्व गुरु बन जायेगा.
आइये सुनते और देखते हैं उमर अहमद का यह वीडियो