पंजाब सालों पहले से उड़ रहा है और अब बस इस उड़ते पंजाब पर सबकी नजर गयी है.
#UDTAPUNJAB एक फिल्म क्या आती है कि सबकी आँखों से नींद उड़ जाती है. सच्चाई हमेशा से कड़वी होती है यह इस फिल्म ने साबित कर दिया है.
आज हम आपको तस्वीरों में दिखाने वाले हैं कि उड़ता पंजाब आखिर उड़ कैसे रहा है-
1. पंजाब की सबसे बड़ी समस्या अब नशा ही है. यहाँ के युवा नशे की गिरफ्त में हैं. फिल्म उड़ता पंजाब में यही कहानी दिखाई गयी है.
2. हकीकत मायने में यह फिल्म तो कुछ भी नहीं है. विवाद फिल्म के ऊपर ना होकर अगर मुद्दे पर होता, तो पंजाब को उड़ने से बचाया जा सकत था. एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब का 73 प्रतिशत युवा नशे की गिरफ्त में है.
3. पाकिस्तान और अफगानिस्तान से पंजाब को बर्बाद करने के लिए यह ड्रग्स आ रहा है. हर माह करोड़ों का माल आ रहा है. उड़ता पंजाब समाज का यही चेहरा पेश कर रही है.
4. पंजाब को उड़ने देने में मदद उसकी सुरक्षा एजेंसियों ने भी की है. पुलिस का सही चेहरा उड़ता पंजाब में दिखाया गया है.
5. फिल्म को देखने वाले सूत्र बता रहे हैं कि 89 कट हकीकत में गलत लगाये गये हैं. कुछ जगह गाली थी तो वह बैन कर दी जाती लेकिन एक कलाकार जो समाज की बुराई दिखा रहा है उसको इस तरह बैन करना सही नहीं है.
6. आज जो राजनैतिक लोग फिल्म पर बैन लगवाना चाह रहे हैं, उन्होंने मीडिया की रिपोर्ट्स पर पहले ध्यान दिया होता, तो पंजाब को उड़ने से बचाया जा सकता था.
7. आज पंजाब में फिर से आतंकवाद पैर पसार रहा है. क्या आतंकवाद उड़ता पंजाब का निर्माण नहीं कर रहा है? एक डायरेक्टर बोल रहा है कि उसको लगने लगा है कि जैसे वो किसी तानाशाह देश में रह रहा है.
8. पंजाब के अमीर और घमंडी लोग कैसा व्यवहार करते हैं यह भी फिल्म में दिखाया गया है.
9. पंजाब उड़ रहा है क्योकि यहाँ की लड़कियां, शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रही हैं. लड़कियों को स्कूल तक नहीं भेजा जा रहा है.
10. पंजाब का किसान भी अब उड़ रहा है. एक तो खेतों में जहर डाल रहा है और दूसरा फिर भी परिवार नहीं पाल पा रहा है.
तो यह सब बातें दिखा रही हैं कि कैसे अब अपना पंजाब उड़ता पंजाब बनता जा रहा है.
फिल्म के आने का समय बेशक गलत हो सकता है लेकिन फ़िल्म का आना, समाज के लिए जरूरी है. जल्द से जल्द फिल्म बोर्ड को इस समस्या का निपटारा कर, फिल्म उड़ता पंजाब का रास्ता खोलना चाहिए ताकि उड़ते हुए पंजाब को हम सब देख सकें.
हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र हनुमान जी के भक्तों की कोई…
साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…
चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…
घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…
कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…
स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…