9. एक ऐसा ग्रूप जो कभी नहीं टूटता.
आपको कॉलेजों में ऐसे दोस्तों के ग्रूप मिल ही जाएंगे जिनमें सही मायनों में दोस्ती नज़र आती है.
तो यह थी सूची उन 9 ऐसे लोगों की जो आपको कॉलेजों में ज़रूर मिलेंगे. लोग बुरे हों या अच्छे हों लेकिन यही लोग आपकी जिंदगी में यादें इजाद करने का काम करते हैं.
आप अपनी कॉलेज लाइफ का आनंद लीजिए क्योंकि यह क्षण जीवन में केवल एक ही बार आता है.