सेक्स

10 तरह के ‘किस’, जो आपके प्रेमी को आपका दीवाना बना दें

मोहब्बत में किस ना हो तो मजा नहीं आता.

अब इश्क कहो या सेक्स लेकिन दोनों की स्थितियों में आगे बढ़ने की जो पहली शर्त है चुम्बन आने की कला.

आप अगर किस करना नहीं जानते हैं तो यकीं मानिये आप बहुत कुछ नहीं जानते हैं.

तो आइये जानते हैं किस के कुछ प्रकार जो आपकी सेक्स जिन्दगी में चार-चाँद लगा देंगे.

1.  छोटी-सी किस

बड़ी-बड़ी बातें जब हो जाती हैं और बात बनने का नाम नहीं ले रही होती है तो छोटी सी किस ऐसे में बहुत कम आती है. इस तरह की चुम्बन आप, उनके माथे पर, गालों पर या आँखों पर भी कर सकते हैं.

2.  डायरेक्ट चुम्बन

यह चुम्बन बहुत ही कॉमन है और फेमस भी है. होठों को एक दूसरे से जोड़कर काफी देर तक एक दूसरे को खुद का एहसास इस चुम्बन में दिया जाता है.

3.  सांसों को महसूस करने वाली किस

इस चुम्बन में एक दूसरे के मुख में एक दूसरे की जीभा रहती है और यह मोहब्बत की सभी किताबों में लिखी हुई और सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली किस भी है.

4. लिप-लॉक

आपने इश्क की गली में आज तक जिस्मों को एक दूसरे में कैद होते हुए तो सुना ही होगा किन्तु आज आप सुनिए की जब इश्क परवान पर होता है और मोहब्बत अपने रंग में बढ़ रही होती है तो ऐसे में सामने आती है लिप-लॉक चुम्बन. इसमें दोनों प्रेमी एक दूसरे एक होठों के साथ लॉक कर लेते हैं.

5.  suck किस

अब अगर आप प्यार में और भी ज्यादा डूबना चाहते हैं तो आपको प्रयोग करनी चाहिए suck kiss. जी हाँ इसमें मुख से दूसरे के मुख को चूसा जाता है.

6.  स्ट्राबेरी किस

यह बहुत ही मजेदार चुम्बन कही जाती है. मुंह में स्ट्राबेरी लेकर इसको अपने प्रेमी से काटने के लिए कहें.

7.  फ्रेंच किस

नाम तो बहुत सुना होगा आपने इस चुम्बन का. सेक्स से पहले की यह सबसे ज्यादा कारगर किस है. इसमें लिप के साथ ही जीभ का भी इस्तेमाल होता है. जीभ से किस करना, जीभ से जीभ का टकराना आपके पार्टनर को पूरी तरह से उत्तेजित कर देगा.

8.  फॉर हेड किस

कई बार ऐसा भी होता है कि आखिर आप शुरूआत कैसे करें तो ऐसे समय में आप शुरूआत कीजिये छोटी-छोटी फॉर हेड चुम्बन से.  इस चुम्बन से सामने वाले को भी असहजता महसूस भी नहीं होगी.

9.  नोजी-नोजी वाली किस

इसमें प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे की नाक से नाक रगड़ते हैं. एक बार शुरू होने पर यह लिप किस में भी बदल सकता है और डीप माउथ चुम्बन में भी.

10. अल्टीमेट किस

आप अगर सेक्स के पूरे मजे लेना चाहते हैं तो इसमें सबसे ज्यादा कारगर हथियार है बॉडी चुम्बन. शरीर के अंगों पर किस किसी को भी उत्तेजित कर सकती है. बस एक बात ध्यान रखिये कि इस किस की अनुमति आपको तभी मिलेगी जब आप ऊपर बताई गईं 9 चुम्बन को पूरा कार लेंगे.

सेक्स में किस न हो तो फिर सेक्स पूरा हो ही नहीं सकता है. इसीलिए वात्स्यायन के ‘कामसूत्र’ में भी चुम्बन को बहुत महत्व दिया गया है.

वैसे किस में निपुणता हासिल करना हर किसी के बसकी बात भी नहीं है, पर आप अपनी प्रैक्टिस को जारी रखिये, एक ना एक दिन तो आप इसमें महारत हासिल कर ही लेंगे.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

6 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

6 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

6 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

6 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

6 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

6 years ago