10. अल्टीमेट किस
आप अगर सेक्स के पूरे मजे लेना चाहते हैं तो इसमें सबसे ज्यादा कारगर हथियार है बॉडी चुम्बन. शरीर के अंगों पर किस किसी को भी उत्तेजित कर सकती है. बस एक बात ध्यान रखिये कि इस किस की अनुमति आपको तभी मिलेगी जब आप ऊपर बताई गईं 9 चुम्बन को पूरा कार लेंगे.
सेक्स में किस न हो तो फिर सेक्स पूरा हो ही नहीं सकता है. इसीलिए वात्स्यायन के ‘कामसूत्र’ में भी चुम्बन को बहुत महत्व दिया गया है.
वैसे किस में निपुणता हासिल करना हर किसी के बसकी बात भी नहीं है, पर आप अपनी प्रैक्टिस को जारी रखिये, एक ना एक दिन तो आप इसमें महारत हासिल कर ही लेंगे.