जब दो इंसान प्यार में करते हैं तो उनके रिश्तों में कई तरह की बाते होती हैं.
उनके प्यार में कई तरह के पड़ाव आते हैं. दो लोगों के बीच बनने वाला जिस्मानी संबंध भी प्यार में आने वाला एक पड़ाव ही हैं, और इस पड़ाव की शुरुआत होती हैं kiss से.
चुम्बन एक ऐसी करिशमाई चीज़ हैं, जो दो लोगों को और करीब लाती हैं.
हमने और आपने फ्रेंच किस, लिप लॉक किस जैसे कई तरह के kisses के बारे में पहले भी सुना होगा, पर आज हम कुछ ऐसे kisses की बात करेंगे जो पहले ही प्यार में पड़े दो लोगों को और क़रीब लायेगा और उनके प्यार को, उनके रिश्तें को और भी ज्यादा रूमानी बनायेगा.
1. टीज़र kiss-
यह kiss अपने पार्टनर के माथे को चुमने से शुरू होता हैं और होटों से हो कर बाहों में आता हैं. अपने पार्टनर की बाहों में kiss करते हुए आगे हाथों तक पहुचता हैं. हाथों में रुक कर इस तरह kiss करते हुए रिवर्स सीक्वेंस में हाथ से बाँहें फिर बांहों से होंट और होंट से माथे पर ख़त्म होता हैं. यदि आप अपने पार्टनर को टर्न ओन करना चाहते हैं तो टीज़र kiss सबसे बेस्ट हैं.
2. जॉ-लाइन kiss-
यह kiss जॉ लाइन और गर्दन के बीच में किया जाता हैं. कहते हैं कि फीमेल का जॉ-लाइन वाला हिस्सा काफी सेंसिटिव होता हैं जिससे वो सेक्सुअली एक्साइटेड होती हैं. पर यह kiss करते समय इस बात का ध्यान रखे कि आपका पार्टनर आप के साथ पूरी तरह से सहज हो.
3. वैम्पायर kiss-
आप सब ने ड्रेकुला की कहानियां तो सुनी होगी. यह किस भी उसी तरह होता हैं बस इसमें खून की जगह बहुत सारा पैशन होता हैं. इस kiss में तोड़ी शरारत के साथ अपने पार्टनर को दांतों से काँटा भी किया जाता हैं. कुछ लोग ज़रूर इस किस को पसंद न करे पर इन सब से ज्यादा यह मायने रखता है कि आप और आप का पार्टनर क्या चाहते हैं.
4. बाईटीइंग kiss-
इस किस में tongue यानि जीभ का इस्तेमाल ज्यादा होता हैं. एक पार्टनर दुसरे पार्टनर की जीभ को बड़े ही आराम से दांतों से काँटता हैं. इस kiss में और फ्रेंच किस में इसी बात का फर्क हैं.
5. टंग kiss-
इस किस को हम सब फ्रेंच kiss के नाम से ज्यादा जानते हैं. इसे सबसे रोमांटिक किस भी कहा जाता हैं. क्योंकि इस किस में अपने पार्टनर से प्यार जताने के लिए होंट, जीभ, दांत तीनो का इस्तेमाल किया जाता हैं. इस किस के बारे में एक बात कही जाती हैं कि फ्रेंच किस सबसे ज्यादा किया जाता हैं पर इसमें एक्सपर्ट बनने में सालों लग जाते हैं.
इन पांच चुम्बनों के अलावा भी कई और तरह के किस होते हैं जिससे आप अपने पार्टनर को और करीब ला सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखे कि आप अपना प्यार उसी तरीके से दिखाए जिसमे आप दोनों सबसे कम्फ़र्टेबल हो.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…