6) महँगे तोहफ़ों का प्रेमी
ये दोस्त आपको हर मौक़े पर महँगे से महँगे गिफ़्ट देंगे, ये जानते हुए भी कि शायद आपकी जेब इसे स्वीकार नहीं करेगी| लेकिन आप तो ख़ुद्दार हैं, बदले में आपको भी उनके जन्मदिन, शादी, त्यौहार पर महँगे ही गिफ़्ट देने पड़ेंगे! क्या मुसीबत है!