Categories: बॉलीवुड

बॉक्स ऑफिस पर होता है कहर जब एन्ट्री मारती है दो हीरो की जोड़ियां

एक हसीना और एक प्यार का खिलाड़ी ही मिलकर नहीं बनाते है एक सुपरहिट फ़िल्म की कहानी.

हम आपको रुबरु करवाएंगे उन जोड़ियों से जो मिलकर बनीं है दो हैंडसम हंक्स से. इसका मतलब ये नहीं है कि इनकी फ़िल्म में हीरोइन नहीं है लेकिन दो हीरोज की बॉडिंग ही कहर ढाने के लिए काफी है.

आईए रुबरु होते है बॉलीवुड की सुपरहॉट दो हीरो की जोड़ियां से…

1.  अभिषेक जॉन-

धूम पार्ट वन और दोस्ताना जैसी फ़िल्मों में नजर आ चुके है ये दोनों. अब इस हिट जोड़ी की नुमाईश होगी फ़िल्म हेरा फेरी पार्ट 3 में. एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने कहा था “मैं बहुत ही एक्साईटेड हूं, मैं उसको जॉन बाबा कहता हूं. हम दोनों ही एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में थे. हम दोनों ही धूम 2 और दोस्ताना के बाद साथ काम करना चाहते थे. हेरा फेरी-3 के बाद ये तलाश पूरी हो गई”

 

2.   अक्षय-जॉन-

अभिषेक से साथ ही जॉन की जोड़ी जमती है. अक्षय कुमार के साथ ये दोनों, फ्लर्ट कॉमेडी गरम मसाला, देसी बॉयज, हाउसफूल-2 जैसी रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्मों में नजर आ चुके है. ये सभी फ़िल्में हिट थी. दोनो ही अपने सिक्स पैक एब्स के लिए मशहूर है. ऐसे में दो कैसनोवा को साथ देखना किसी रोमांच से कम नहीं है.

 

3.   रनवीर सिंह और अर्जुन कपूर-

इन दोनों ने ही बॉलीवुड में जोरदार ढंग से डेब्यू किया था. ये दो हिट हीरो एक हुए फ़िल्म गुंडे में इन दोनों ने जश्ने- इश्का मनाया.

 

4.   सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन-

ये दोनो ही स्टाईलिश स्टूडेंट के तौर पर नजर आए फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में.

 

5.   फ़वाद ख़ान और सिद्धार्थ मल्होत्रा-

फ़िल्म “कपूर एंड सन्स” में ये दोनों किसी हसीना  के लिए  लड़ते  नहीं नज़र आएंगे बल्की एक दूसरे को बेहतर लेखक साबित करने के मुकाबले में रहेंगे.

तो ये थी उन मेल जोड़ियों की बात जो कि मेल और फीमेल की जोड़ियों पर भी भारी पड़ जाती है और जब भी सिल्वर स्क्रीन पर आती है एक करिश्मा सा कर जाती हैं.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago