लोकसभा चुनाव में आमने- सामने की लड़ाई के बाद अब राहुल गाँधी और स्मृति ईरानी ट्विटर में आमने-सामने भीड़ गए हैं.
हमने आपको इसके पहले भी बताया की विपासना से लौटने के बाद कैसे राहुल गाँधी आजकल बोलने लगे हैं.
खैर राहुल सिर्फ बोलने ही नहीं ट्वीट भी करने लगे हैं.
मामला, राहुल गाँधी बनाम स्मृति ईरानी, शुरू हुआ आई आई टी मद्रास के विवाद से.
दरअसल आई आई टी मद्रास ने अपने छात्र ग्रुप पर बैन लगा दिया है. कहा ये जा रहा है की सरकार के कार्य की आलोचना करने के कारण आई आई टी मद्रास ने ये बैन लगाया है. उंगलिया मानव एवं संसाधन मंत्रालय की तरफ उठने लगी. पर मंत्रालय ने अपना पल्ला ये कहते हुए झाड़ लिया की आई आई टी एक स्वतंत्र बॉडी है और इस प्रकार के निर्णय वो स्वयं लेती है.
खैर सरकार पे हमले का कोई मौका अभी राहुल गाँधी छोड़ना नहीं चाहते. तो राहुल गाँधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @officeofRG ने लगातार 2 ट्वीट किये.
पहला ट्वीट था कि “मोदी सरकार की आलोचना के लिए आई आई टी स्टूडेंट ग्रुप को बैन किया गया. आगे और क्या- क्या होगा?”
और दूसरा ट्वीट था “ फ्री स्पीच हमारा अधिकार है और हम इसे कुचले जाने के हर प्रयास का विरोध करेंगे. फ्री स्पीच के लिए लड़ेंगे.”
Free speech is our right. We will fight any attempt to crush dissent and debate: Rahul Gandhi (2/2)
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 29, 2015
स्मृति ईरानी भी कहाँ पीछे रहने वाली थी? उन्होंने भी राहुल गाँधी को करारा जवाब दिया.
स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर हैंडल @smritiirani से लगातार कई ट्वीट किये. स्मृति के तेवर उनके ट्वीट से ही पता चलता है . उन्होंने कहा की “ मुझे वक़्त और स्थान बताओ, मैं किसी भी तरह की बहस करने को तैयार हूँ”.
@OfficeofRG give me a time n place n I'm ready to debate everything re governance including education.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 29, 2015
“लोकसभा चुनाव के समय अमेठी में भी गुंडे मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाए थे, और वो अभी भी मुझे डरा नहीं सकते.”
@OfficeofRG tell ur men strong arm tactics were tried in Amethi n didn't scare me during Lok Sabha elections. They won't scare me now.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 29, 2015
और सबसे आखिरी ट्वीट में उन्होंने राहुल गाँधी को चुनौती दी “अगली बार अपनी लड़ाई खुद लड़ना, एन एस यू आई के पीछे छुपने की जरूरत नहीं, मैं जल्द ही अमेठी वापस आने वाली हूँ, जल्द ही मिलते हैं.”
@OfficeofRG next time fight ur battles ur self don't hide behind NSUI. N by d way I'm b returning to Amethi soon. See you there.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 29, 2015
इस ट्विटर वार के बाद ये साफ़ हो गया की अमेठी का अगला चुनाव काफी रोमांचक होनेवाला है.
और सबकी नज़रे अमेठी में गड़ी रहेंगी.