टीवी के कपल जो रियल में भी कपल –
टीवीपुर के कई सितारों की जोड़ियों को आपने रील लाइफ में रोमांस करते हुए देखा है लेकिन क्या कभी आपके ज़हन में ये सवाल आता है कि इन सितारों का रोमांस सिर्फ पर्दे तक ही सीमित या फिर उनके बीच असल ज़िंदगी में भी कुछ चल रहा है.
अगर ये सवाल आपके ज़हन में आता है तो हम आपको बताते हैं, टीवी की कुछ मशहूर जोड़ियों के बारे में जो असल ज़िंदगी में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
आज हम बात करेंगे टेलिविज़न स्टार्टस की – टीवी के कपल जो रियल में भी कपल है
टीवी के कपल जो रियल में भी कपल –
1 – अविका गौर और मनीष रायसिंघानी
‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में अविका गौर और मनीष रायसिंघानी की जोड़ी को तो दर्शकों ने खूब पसंद किया है. लेकिन हम आपको बता दें कि ये जोड़ी सिर्फ पर्दे पर ही इश्क नहीं फरमा रही है बल्कि ये दोनों ऑफ स्क्रिन भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
इन दोनों ने एक साथ तीन शॉर्ट फिल्में भी की है.
2- मौनी रॉय और मोहित रैना
टीवी शो ‘देवो के देव महादेव’ के शिव और सती की ऑनस्क्रिन जोड़ी को लोगों ने खूब सराहा था. बताया जाता है कि इस शो के दौरान दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी और देखते ही देखते उनकी ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.
हालांकि दोनों ने पब्लिकली अपने रिलेशनशिप को कभी एक्सेप्ट नहीं किया लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ कई बार नज़र आए.
3- जिज्ञासा सिंह और अंकित बटला
‘थपकी प्यार की’ शो के दोनों स्टार जिज्ञासा सिंह और अंकित बटला रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जिज्ञासा की मानें तो अंकित जब भी उनके आस-पास मौजूद होते हैं उन्हें बहुत अच्छा लगता है.
कहा जाता है कि हाल ही में जिज्ञासा ने अंकित के बर्थडे के लिए एक खास सरप्राइज भी प्लान किया था.
4- करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा
‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ इस शो में आपने करण टैकर और क्रिस्टल डिसूज़ा की इस रोमांटिक जोड़ी को तो देखा ही होगा.
दरअसल इन दोनों सितारों को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं हालांकि दोनों ने इस बात से इंकार किया है. लेकिन प्यार कभी छुपाए नहीं छुपता है शायद यही वजह है कि अक्सर दोनों एक साथ नज़र आ ही जाते हैं.
5- अस्मिता सूद और पर्ल पूरी
कहा जाता है कि पुणे में आउटडोर शूटिंग शेड्युल के दौरान ‘फिर भी ना माने बदतमीज़ दिल’ के सितारे अस्मिता सूद और पर्ल पूरी के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थी.
रियल लाइफ में भी ये दोनों इतने करीब आ गए हैं कि अपना ज्यादातर वक्त एक-दूजे के साथ बिताने लगे, जब भी दोनों साथ होते हैं एक-दूसरे के साथ को खूब एन्जॉय करते हैं.
6- जेनिफर विंजेट और गौतम रोडे
‘सरस्वती चंद्र’ की मशहूर जोड़ी जेनिफर विंजेट और गौतम रोड़े के बारे में कहा जाता था कि दोनों का रिश्ता काफी प्रोफेनल है.
लेकिन सच यह भी है कि एक-दूसरे के साथ काम करते-करते दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई और इनका रिश्ता और आगे बढ़ने लगा. हालांकि दोनों इस बात से इंकार करते रहे लेकिन शो के ऑफ एयर हो जाने बाद दोनों को कई बार एक साथ देखा गया.
ये थे टीवी के कपल जो रियल में भी कपल है – तो देखा आपने टेलीविज़न की इन ज़ोडियों को जो रियल लाइफ में एक-दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं. इनमें से कुछ अपने प्यार का खुल्लम खुल्ला इज़हार कर रहे हैं जबकि कुछ अपने प्यार का इज़हार पब्लिक में करने से बचते दिखाई दे रहे हैं.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…