Categories: विशेष

शिव चमत्कार ! आसमान से निकलती हैं गंगा और होता है जलाभिषेक ! पानी कहाँ से आ रहा है कोई नहीं जानता

भारत चमत्कारों का देश है और वैसे भी चमत्कारों को ही नमस्कार भी किया जाता है.

आज कलयुग में ऐसे भक्त भी हैं जो भगवान पर ही प्रश्न चिन्ह लगा देते है. कई बार आपने भी सुना ही होगा कि अगर भगवान में ताकत है तो कोई चमत्कार दिखाए. अब इंसान का क्या पता कब क्या बोल दे और कब कौनसा रंग दिखा दे.

तो इसलिए कलयुग में भगवान ने अपने कई चमत्कारों को आज जन्म दे रखा है जिन्हें देखकर हम यही कहते हैं कि यह कैसे संभव है. यह तो चमत्कार है. ऐसा ही एक चमत्कार शिव भगवान झारखण्ड के रामगढ़ स्थित टूटी झरना मंदिर में दिखा रहे हैं. यहाँ शिवलिंग पर निरंतर पानी गिरता रहता है लेकिन आज तक कोई भी यह नहीं जान पाया है कि पानी कहाँ से आ रहा है. इस जल का स्त्रोत क्या है. कई बार इस सत्य को पता लगाने का प्रयास किया गया है लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

टूटी झरना मंदिर का कैसे पता चला

कहते हैं कि इस मंदिर का पता तब चला था जब यहाँ पर रेलवे लाइन बिछाने के लिए कार्य चल रहा था.

खुदाई में अचानक पहाड़ तोड़ा गया तो यहाँ नीचे कुछ अजीब सा दिखाई दिया. इस बात की जानकारी जब बड़े अधिकारीयों को हुई तो उन्होंने इसकी पूरी तरह से खुदाई करवाई और सभी यह देखकर हैरान रह गये कि पहाड़ों के बीच में शिवलिंग था जिसपर पानी गिर रहा था. यह किसी आश्चर्य से कम नहीं था क्योकि शिव भगवान का जलाभिषेक निरंतर हो रहा था.

सभी जितने हैरान शिवलिंग को देखकर थे उतने ही हैरान वह जल की धारा को देखकर भी थे. तुरंत यह पता लगाने के प्रयास किये गये कि यह पानी कहाँ से आ रहा है. लेकिन काफी मेहनत के बाद भी इस बात का पता नहीं चल पाया.

कहते हैं कि यह गंगा का पानी है और इसकी धार निरंतर शिवलिंग पर ही आती रहती है. आसपास से बड़ी संख्या में लोग यहाँ आते हैं और शिव भगवान के दर्शन करते हैं.

मंदिर की महिमा भी काफी बताई जाती है. कहते हैं कि भोले बाबा यहाँ आने वाले भक्तों की पुकार जरूर सुनते हैं. हर सोमवार के दिन तो यहाँ काफी संख्या में लोग आते हैं.

पास में ही एक चमत्कार और भी है

मंदिर के पास में ही एक और आश्चर्यजनक बात है.

यहाँ कुछ नल ऐसे हैं जिनसे निरंतर पानी खुद ब खुद आता रहता है. सरकार ने कुछ हैंडपंप लोगों की सुविधाओं के लिए लगवाये थे लेकिन कुछ दिनों बाद ही इनमें से अचानक पानी आने लगा. अब लोग इन हैंडपम्पों का उपयोग आराम से करते हैं. लेकिन 24 घंटे इनमें से पानी आता रहता हैं.

तो अब यह गाँव की शिव भगवान का गाँव बन चुका है जहाँ लोग इन दोनों चमत्कारों को देखने जरूर आते हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago