ENG | HINDI

दिनचर्या का हिस्सा बन चुके अंधविश्वासों का अनोखा सच जो डाल देगा आपको हैरत में

feature

क्या बंदर का सुबह-सुबह मुंह देखने से खाना नहीं मिलता?

बताओ एक तरफ तो कभी उनको हनुमान के पूर्वज बताया जाता है. कभी हनुमान के रूप में पूजा जाता है. वही वानर राज के सुबह दर्शन हो जाये तो खाना नहीं मिलता.

लगता है इस अंधविश्वास को शुरू करने वाले की ज़रूर अपने पूर्वजों से खुन्नस रही होगी तभी तो बेचारे बन्दर पर दोष डाल दिया. अब भला बन्दर की शल्क देखने से खाना नहीं मिलने का क्या सम्बन्ध, हाँ ये और बात है की शान से जलेबियाँ लेकर चल रहे हो और बन्दर झपट कर ले जाये.

2

1 2 3 4 5 6