विशेष

अमेरिका का एक ऐसा पार्क जहां उगते हैं हीरे !

पार्क में हीरे – दुनीया में अजब-गजब किस्से अक्सर ही हम सुनते हैं जो किसी के मन में रोचकता पैदा कर सकते हैं।

और इससे लोगों के बीच उस बात के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ जाती है।

हालांकि कई बार रोचकतापूर्ण किस्से असत्य होते हैं। मगर, जिसके बारे में बताने वाले हैं, वह एक पार्क में हीरे उगते हैं। इस पार्क की सत्यता के बारे में वहां पर गए सैलानियों ने पुष्टि भी की है।

दरअसल, यह हीरे उगलने वाला पार्क अमेरिका के अरकांसास नेशनल पार्क में स्थित हैं, जहां 37।5 एकड़ जमीन पर हीरे की खादान है।

हैरानी की बात यह है कि सन 1906 की जांच में हुई पार्क में हीरे की पुष्टि के बावजूद, वहां की सरकार ने यह जगह आम लोगों के लिए खोल दी।

और अबतक कई लोग वहां पर जाकर मालामाल बन चुके हैं।

हीरे उगलने वाले पार्क का अनुभव कर चुके डेन फ्रेडरिक बताते हैं कि वह वर्ष 2016 में बेटी के साथ वहां गए थे। जहां पर उनको 2 -03 कैरेट का हीरा मिला था। इनके अलावा डीन फिलपुला को भी 2 -01 कैरेट का हीरा मिल चुका है।

लोगों में हीरे के प्रति दीवानगी हर साल देखते ही बनती है यही वजह है कि हर साल यहां पर किसी न किसी को हीरा जरूर मिलता है।

जैसे कि इस वर्ष मार्च में एक युवक को 7-44 कैरेट का हीरा मिला था। हीरा मिलने से अधिक इस बात पर हैरानी है कि युवक को इसके लिए ज्यादा पारिश्रमिक करने की आवश्यकता नहीं उठानी पड़ी थी। उसे केवल 30 मिनट के अंदर ही हीरा मिल गया था।

पार्क में हीरे के लिए लोगों की उत्सुकता देखते ही बनती है।

इस वजह से यह पार्क लोगों की नजरों में अन्य पार्कों की तुलना में अधिक प्रिय बन गया है। जहां पर प्रति वर्ष लोगों की संख्या बढ़ ही रही है। और अब तक 75 हजार हीरे मिल चुके हैं।

इस तरह, अमेरिका का हीरे उगलने वाले पार्क का किस्सा रोचकता के साथ सत्य भी लगता है क्योंकि वहां पर 1906 के बाद भारी तादाद में हीरे मिले हैं जिनकी संख्या भविष्य में बढ़ भी सकती है ।

Taruna Negi

Share
Published by
Taruna Negi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

3 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago