ENG | HINDI

यह टोटके घर में धन-समृद्धि की वर्षा करेंगे!

धन पाने के टोटके

5.  विष्णु मूर्ति

भगवान् विष्णु धन की देवी लक्ष्मी के पति कहे जाते हैं. जब भी विष्णु विश्राम अवस्था में रहते हैं, लक्ष्मी अपने पति की सेवा में पहुँच जाती है. इसलिए जिस घर में भगवान विष्णु की विश्राम अवस्था वाली मूर्ति होती है, वहाँ धन की देवी खुद आती है और घर में धन समृद्धि बनी रहती है.

Goddess-lakshmi-and-vishnu

यह चीजे आसानी से बाज़ार में नहीं मिलती. इसलिए ये धन पाने के टोटके काफी मुश्किल से लगते है. लेकिन इनको पूजा करके तिजोरी में रखने पर घर हमेशा धन समृद्धि से भरा रहता है और घर में हमेशा लक्ष्मी और धन आता रहता है.

1 2 3 4 5

Article Categories:
विशेष