आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में चिंता होना आम बात है.
फिर चाहे वह जॉब की हो, कैरियर की हो या फिर शादी की हो.
इंसान चाहकर भी इन चिंताओं को खत्म नहीं कर पाता है. अकसर चिंता पर काबू पाने के बारे में जानकारी न होने से लोग अवसादग्रस्त हो जाते हैं.
लोगों से मिलना, उनसे बात करना सब छोड़ देते हैं जो कि गलत है.
आइए आज आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ चिंता के टोटके जिन्हें करके न केवल आपकी चिंता खत्म होगी, बल्कि आप का भाग्य भी चमकेगा-
1. व्यक्तिगत चिंता के लिए एक मुट्ठी पिसा हुआ नमक लेकर शाम को अपने सिर के उपर से तीन बार उतार लें और उसे दरवाजे के बाहर फैंके. ऐसा लगातार तीन दिन करने से आपको काफी लाभ होगा. ध्यान रहे कि ऐसा आपको लगातार तीन दिन करना है और अगर आप मंगलवार से बृहस्पतिवार तक ऐसा करते हैं तो ज्यादा लाभकारी है.