हर रोज हम घर से निकलते हैं लेकिन कभी तो दिन काफी सकारात्मक गुजरता है तो कभी दिन इतना काला होता है कि कोई भी काम बनता ही नहीं है.
तो अब आप एक काम कीजिये कि घर से निकलते वक़्त बस 1 मिनट का समय निकालकर, इन टोटकों में से कोई एक टोटका आजमायें.
टोटका नंबर दो तो आप निश्चित रूप से जरूर ही करें. यह टोटके आपके अशुभ को शुभ में तब्दील कर देंगे-
1. घर से निकलने से पहले
आप जब भी किसी काम से घर से बाहर जा रहे हैं तो दो काम जरूर करें. ध्यान रखें यह कार्य सुबह घर से निकलते वक़्त ही करने हैं. सबसे पहले तांबे के बर्तन में पानी ले जाकर तुलसी जी पर अर्पित करें और जिस कार्य से बाहर जा रहे हो, उसको तुलसा जी से बतायें. इसके बाद तुलसा जी से उनका एक पत्ता लें और उसे खा लें. इसके बाद सूर्य देवता को जल अर्पित करे.
2. आपके भाग्य की चाबी यहाँ है
आप अगर नौकरी या काम की तलाश में घर से जा रहे हैं या फिर मुनाफे के काम के लिए जा रहे हैं या फिर ऐसा काम जो सालों से नहीं बन रहा है उस काम के लिए जा रहे हैं तो माता-पिता के पैरों में नतमस्तक हों और उनका हाथ अपने सर पर रखकर आशीर्वाद जरूर लें. माता-पिता की दुआओं में जितनी शक्ति होती है, असल से उससे हम वाकिफ नहीं है. इस टोटके का प्रयोग जरूर करें.
3. एक नीम्बू का टोटका
घर से निकलते वक़्त एक नीम्बू को अपने सर के ऊपर से सात बार उतार कर किसी भी चौराहे पर फ़ेंक दें. याद रखें कि आपको पीछे मुड़कर देखना नहीं है. आप सीधे अपने काम पर चले जायें. इस टोटके से आपके काम बनते जायेगे.
4. 1 का सिक्का और आपकी तक़दीर
अगर आप राह से जा रहे हैं और आपको कोई किन्नर दिख जाये तो आप उसको मदद के लिए पैसे दें और उसके बदले उससे 1 रुपैय का सिक्का लेकर अपने बटुए में रख लें. याद रखे आप किन्नर को ना खोजें, वह अचानक मिले तभी यह काम करना है.
5. 5 काली मिर्च और लौंग
सुबह शिवलिंग पर जल अर्पित करें और घर से निकलते वक़्त जेब में 5 काली मिर्च और 5 ही लौंग डाल लें. इससे आपको अशुभ के बदले शुभ फल प्राप्त होगा.
तो अगर आप ये टोटके करते रहते हैं तो इससे आपको लाभ निश्चित रूप से मिलेगा और आप सकारात्मक ऊर्जा से हमेशा घिरे हुए रहेंगे
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…