4. आपके ऊपर बुरी नजर होती है तो
आपके ऊपर यदि बुरी नजर रहती है तो आप एक काम करें कि एक नारियल लें और उसे अपने सर के ऊपर से सात बार घुमाकर माता के सामने रख दें. इस तरह से नौ दिन तक नौ नारियल माता के सामने रखें और आखिरी दिन सभी नारियल माता के सामने फोड़कर, अपनी समस्या बता दें. बाद में इन नारियल को किसी बहते पानी में बहा दें.