नवरात्रों का जहाँ एक तरफ अपना आध्यात्मिक महत्व है वहीँ दूसरी तरफ नवरात्रे काले-जादू और तांत्रिक दुनिया में और भी ज्यादा महत्व रखते हैं. तांत्रिक विद्या को जानने वाले लोग नवरात्रों में कुछ विशेष काम कर, माता को प्रसन्न करते हैं.
कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति ने माता को इस समय में प्रसन्न कर लिया तो उसको इससे मनचाहा फल भी मिलता है.
तो आइये आज हम आपको नवरात्रों के टोटके बताते हैं जिनके करने से आपको लाभ होना निश्चित है-
नवरात्रों के टोटके –
1. माता की छोटी-सी चुनरी
अगर आपको बार-बार असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है या फिर आप घर से निकलते वक़्त की अनहोनी हो लेकर डरने लगते हैं तो आप इन नवरात्रों में आसान-सा एक उपाय आजमायें कि माता की छोटी-सी लाल चुनरी को पहले पूजा के स्थान पर रखकर पूजा करें और उसके बाद उस चुनरी को अपने पास बैग में रख लें. आपको इन नौ दिनों में माता के आश्चर्यजनक चमत्कार देखने को जरुर मिलेंगे.
2. धन चाहिए तो माता की चौकी लगाइए
अगर आप माता से धन की विनती करना चाहते हैं तो एक आसान-सा उपाय कीजिये कि नवरात्रे के पहले दिन ही मुहूर्त के अनुसार माता की चौकी घर में लगायें. हर रोज आपको यहाँ पूजा करनी हैं और साथ ही साथ रोज आधी रात के समय माता की चौकी पर घी का दीया जलाकर बैठना है. आपको माता की चौकी पर तब तक बैठना है जब तक दीया ना बुझ जाये. लाल किताब के अनुसार ऐसा करने से कई बार अचानक से भी धन प्राप्त हो जाता है.
3. माला का चमत्कार
ऐसा बोलते जरुर हैं कि इस काम को करने के लिए आपके पास स्फटिक की माला होनी चाहिए किन्तु आप किसी भी माला को लें. खासकर तुलसी की माला हो तो बेहतर है. बस माला में मोती 108 हों. आप एक बंद कमरे में बैठ जाएँ और आपके बैठने का आसन सफ़ेद हो. माला आपके सामने रखी हो और वह पीले आसन पर रखी हो. आपको नवरात्रों के नौ दिन ही ऐसा करना है. बंद कमरे में अब आप 108 बार इस मन्त्र का जाप करें- ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा. नौ दिन तक इस मन्त्र का आप इस विधि से करने से ही माला सिद्ध होती है. अब आप इस माला को सदैव अपने साथ रखें. यह माला आपको लखपति बना देगी.
4. आपके ऊपर बुरी नजर होती है तो
आपके ऊपर यदि बुरी नजर रहती है तो आप एक काम करें कि एक नारियल लें और उसे अपने सर के ऊपर से सात बार घुमाकर माता के सामने रख दें. इस तरह से नौ दिन तक नौ नारियल माता के सामने रखें और आखिरी दिन सभी नारियल माता के सामने फोड़कर, अपनी समस्या बता दें. बाद में इन नारियल को किसी बहते पानी में बहा दें.
5. हर दिन माता का ध्यान मन्त्र
आपकी सभी परेशानियाँ इस उपाय से पल में खत्म हो जाएँगी. आप हर दिन माता के सामने अग्नि जलायें और माता के ध्यान मन्त्र का जाप करते हुए अग्नि में 108 बार आहुति दें. मन्त्र का जाप भी आपको 108 बार करना है. इस तरह से आपकी सभी समस्याओं अंत यहीं हो जायेगा. यह कम नौ के नौ दिन करना है और जिस दिन जिस देवी की पूजा है उनका ध्यान मन्त्र जपना है.
ये है माता को प्रसन्न करने के नवरात्रों के टोटके – तो अगर आपको अपना जीवन खुशियों से भरना है तो इन नवरात्रों के टोटके को अपनाकर आप ऐसा कर सकते हैं.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…