ENG | HINDI

नवरात्रों में माता को प्रसन्न करने के ये 5 टोटके जो आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे !

नवरात्रों के टोटके

3. माला का चमत्कार

ऐसा बोलते जरुर हैं कि इस काम को करने के लिए आपके पास स्फटिक की माला होनी चाहिए किन्तु आप किसी भी माला को लें. खासकर तुलसी की माला हो तो बेहतर है. बस माला में मोती 108 हों. आप एक बंद कमरे में बैठ जाएँ और आपके बैठने का आसन सफ़ेद हो. माला आपके सामने रखी हो और वह पीले आसन पर रखी हो. आपको नवरात्रों के नौ दिन ही ऐसा करना है. बंद कमरे में अब आप 108 बार इस मन्त्र का जाप करें- ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा. नौ दिन तक इस मन्त्र का आप इस विधि से करने से ही माला सिद्ध होती है. अब आप इस माला को सदैव अपने साथ रखें. यह माला आपको लखपति बना देगी.

नवरात्रों के टोटके

1 2 3 4 5