2. धन चाहिए तो माता की चौकी लगाइए
अगर आप माता से धन की विनती करना चाहते हैं तो एक आसान-सा उपाय कीजिये कि नवरात्रे के पहले दिन ही मुहूर्त के अनुसार माता की चौकी घर में लगायें. हर रोज आपको यहाँ पूजा करनी हैं और साथ ही साथ रोज आधी रात के समय माता की चौकी पर घी का दीया जलाकर बैठना है. आपको माता की चौकी पर तब तक बैठना है जब तक दीया ना बुझ जाये. लाल किताब के अनुसार ऐसा करने से कई बार अचानक से भी धन प्राप्त हो जाता है.